राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे के चुनाव प्रचार अभियान को गति प्रदान करने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभाएं आयोजित हो रही हैं। इसी तारतम्य में कल 22 अप्रैल सोमवार को मुख्यमंत्री श्री साय राजनांदगांव विधानसभा के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर कमल फूल निशान को विजयी बनाने का आवाहन करेंगे।
भाजपा मीडिया सेल प्रभारी अशोक लोहिया व अमर लालवानी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल शाम 5 बजे नंदई में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, इसके पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता बाईक रैली के माध्यम से श्री साय का भावभीना स्वागत करेंगे। इसके पश्चात शाम 6 बजे लखोली, शाम 7 बजे चिखली एवं रात्रि 8 बजे मोतीपुर पहंुचकर जनसंपर्क करते हुए चुनावी सभा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को भारी मतों से जीत दिलाने का आवाहन आमजनों से करेंगे।