राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल खैरागढ़ जिले के ग्रामों में आज 22 अप्रैल को जनसंपर्क करेंगे। छग प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल जी प्रातः 10 बजे गातापर जंगल, टेमरी, गाड़ाघाट, चुगरदा, बैगाटोला, इटार, बरबसपुर, पांडादाह, बेंद्रीडीह, सिंगारघाट, आमदानी, देवरी, मारूटोला, कटंगीखुर्द, विक्रमपुर, बैईहाटोला, कोड़ेगांव, कुम्ही, पीपला कछार, खमहारडीह, मूढ़ीपार, परसाही, दैहान, भंडारपुर, सिदार खपरी, मुकुंदी खपरी, प्रकाशपुर, जूरला, कलकसा, बल्देवपुर, बढ़ाईटोला, टोलागांव, चिचोला, ताकम, शिकारी, गातापार, चारभाटा, विचारपुर, मरकामटोला में जनसंपर्क करेंगे।