राजनांदगांव। आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 को थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 19 अप्रैल 2024 को रात्रि में एक व्यक्ति एक काले रंग का होण्डा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 08-एनबी 6424 में शराब रखकर बिक्री हेतु कल्याणपुर की ओर ले जा रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम कल्याणपुर पुल के पास नाकाबंदी एवं घेराबंदी कर आरोपी शैलेष घोष पिता स्व. रामचंद्र घोष, उम्र-48 साल, साकिन कल्याणपुर, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव को काले रंग का होण्डा एक्टिवा स्कूटी में अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुये पकड़कर आरोपी से एक बैग में रखे 50 पौवा शोले देशी प्लेन कुल मात्रा-9.000 बल्क लीटर किमती-4500 रूपये एवं होण्डा एक्टिवा स्कूटी किमती-15000 रूपये जुमला किमती-19500 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट का कार्यवाही किया गया है।