छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित फिल्म बीए फाइनल ईयर 19 अप्रेल आज से रिलीज

121

छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित फिल्म बीए फाइनल ईयर 19 अप्रेल आज से रिलीज

छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित फिल्म बीए फाइनल ईयर 19 अप्रैल 2024 को लगभग छत्तीसगढ़ के सारे सिनेमा घरों में रिलीज की जा रही है।

इसका निर्देशन जाने माने निर्देशक प्रणव झा ने किया है.. और छायांकन गौरव संदोरिया ने किया है. जिनके काम की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है। निर्माता बलराम साहू, राज वर्मा है फिल्म में मन कुरैशी, दीक्षा जयशवाल, अंजलि चौहान, सुनील चिपड़े, सिग्मा उपाध्याय, नितिन साहू, दादू साहू, जयंती मनहर, आदि जैसे जाने माने कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीतने को तैयारी की है।

इस फिल्म के गानों को विष्णु कोठारी और श्याम वैरागी जी ने लिखा है.. जिसका संगीत श्याम हाजरा, तरुण गणपायले, व प्रणव झा ने किया है.. फ़िल्म के गानों को अपनी आवाज़ से सजाया है सुनील सोनी, कंचन जोशी, अमृता नायक जी ने,..छत्तीसगढ़ी सिनेमा इतिहास में पहली एफ ओ यार तकनीक की एक मजबूत फल्मि बनायी गई है जिसे arri नामक कैमरे से शूटिंग की गई है इस कैमरे से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में शूट की जाती है।

फिल्म की कहानी भी अलग तरह से दर्शाया गया है जिसमे साउथ से एक लड़की छत्तीसगढ़ में आती है अपने परिवार के साथ जहां उसे डीजल (मन कुरैशी) मिलता है जो उसे छत्तीसगढ़ी भाषा सिखाता है।..फिल्म पारिवारिक ड्रामा, लव स्टोरी, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है जो दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है।

फ़िल्म में छत्तीसगढ़ी सभ्यता और साउथ भारत को सभ्यता का अच्छा मिश्रण दिखाया गया है जिसमे फ़िल्म की हेरोइन यानी श्री देवी छत्तीसगढ़ी सभ्यता और भाषा की ओर आकर्षित होती है।

दीक्षा जयसवाल जो श्री देवी का किरदार निभा रही है.. ये उनकी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म होगी जो थियेटर में रिलीज होने जा रही है उनके अभिनय को छत्तीसगढ़ के लोगो ने खूब सराहा है..मन कुरैशी जो की डोजल का किरदार निभा रहे है उन्होंने बीए फाइनल फ़िल्म में अपनी बाकी की फ़िल्म से हटकर अपने करैक्टर को प्ले किया है जिसमे वह एक कचरा उठाने वाले होते है जो की फ़िल्म में एक अच्छा सामाजिक मैसेज भी देते है। फिल्म 19 अप्रैल से प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है…