बेटियों को सुरक्षित करने के लिए रामनवमी के शुभ अवसर पर जीवनदान सेवा संस्था ने हर परिवार को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया*

152

*बेटियों को सुरक्षित करने के लिए रामनवमी के शुभ अवसर पर जीवनदान सेवा संस्था ने हर परिवार को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया*

जीवनदान सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र लाल जंघेल एवं प्रदेश महासचिव हरीश भानुशाली ने बताया कानून व्यवस्था के लचीलेपन का फायदा उठाकर अपराधी दुष्कर्म और हत्या जैसे गंभीर अपराध करते जा रहे हैं

अपराधियों के मन में खौफ नहीं है संस्था दुष्कर्म और हत्या जैसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट तक होकर आ चुकी है दुष्कर्म और हत्या जैसे मामलों में कई परिजन आगे नहीं आते पिडित परिवार को उचित न्याय नहीं मिलने के कारण ऐसे अपराध बढ़ते क्रम पर है और इस पर अंकुश लगाना कि सख्त दरकार है इन सभी चीज को समझते हुए संस्था ने चैत्र नवरात्री के रामनवमी पर राजनांदगांव शीतला मंदिर के द्धार पर खडे होकर बैनर पोस्टर के मध्यम से सभी परिवार को जागरूक करने का अभीयान चलाया और लोगों से अपील की अगर संस्था का अभियान सही है तो इस कार्य में अपनी बेटियों के लिए अपना सपोर्ट दें एवं बैनर के साथ सेल्फी खींचाकर अपने सोशल साइड में अपलोड करें ताकि ओर भी लोगो को जागरुक के साथ कानून व्यवस्था में बदलाव किया जा सके

ताकि ऐसे अपराध पर अंकुश लगे जिससे आपकी बेटियां सुरक्षित रहेगी इसके लिए जीवनदान सेवा संस्था आप सभी लोगों का अभारी रहेगा