भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे कल खैरागढ़ व कबीरधाम क्षेत्र में

2

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से भाजपा के कमल फूल निशान के लिए आशीर्वाद मांग रहें हैं। श्री पांडे कल दिनांक 19 अप्रैल, शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान को लेकर खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के साल्हेवारा मंडल के आधा दर्जन ग्रामों में तथा इसके पश्चात कबीरधाम जिले के रेंगाखार मंडल के डेढ़ दर्जन ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जनसंपर्र्क अभियान का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पैलीमेटा से करेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे कल सुबह 9.30 बजे अपने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पैलीमेटा में ग्रामीणजनों से मुलाकात करते हुए चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात मोहगाँव, चोभर, आमगाँव, भांजीडोगरी होते हुए कबीरधाम जिले के रेंगाखार मंडल के ग्राम खारा, उसर्वाही, खम्हरिया, तितरी, बरबसपुर, समनापुर, झलमला, शीतलपानी, सिवनी, चिल्फी पहुचेंगे एवं जनसंपर्क कर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तथा आम मतदाताओं को कमल फूल छाप का बटन दबाने का आह्वान करेंगे। इस दौरान जिले व विधानसभा क्षेत्र के अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उनके साथ उपस्थित रहेंगे। वे रात्रि विश्राम कवर्धा में करेंगे।