राजनांदगांव। आगामी लोकसभा निर्वाचन जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में दिनांक 16 मार्च से 13 अप्रैल 2024 तक आर्म्स एक्ट के 16 प्रकरणों में 16 आरोपियों के कब्जे से 02 तलवार, 14 चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। अवैध शराब ब्रिकी एवं परिवहन की रोकथाम हेतु 145 प्रकरणों में 150 आरोपियों के कब्जे से 792.745 लीटर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। अवैध गांजा के 3 प्रकरणों में 8 आरोपियों के कब्जे से 10.350 किलो ग्राम गांजा कीमती 144000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। अवैध जुआध्सट्टा के रोकथाम हेतु 9 प्रकरणों में 31 आरोपी के पास 109090 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वाहन चेकिंग के दौरान चेक प्वांइट पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 2800000 रूपये नगदी रकम बरामद किया गया और ओपी सुरगी पुलिस द्वारा 300000 रूपये जप्त कुल 3100000 रूपये नगदी रकम बरामद किया गया, जिसके संबंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं कर पाने पर धारा 102 जाफौ के तहत की गई कार्यवाही। जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा स्थाई वांरट-गिरफ्तारी वांरटों की तामिली हेतु अंतर्राज्यीय व अंतरजिला में जाकर 40 स्थाई वारंट, 357 गिरफ्तारी वारंट कुल 397 वारंटी तामिल कर माननीय न्यायलय पेश किया गया। 151 जाफौ के तहत 108 प्रकरणों में 116 आरोपी, 107/16 (3) जाफौ के तहत 460 प्रकरणों में 536 आरोपी कुल प्रकरणों की संख्या 568, आरोपियों की संख्या 652, बंधपत्र की संख्या 158 ;151, 107/116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर लगभग 1900 प्रकरणों में 1900 वाहन चालकों से 617400 रूपये समन शुल्क कर एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आचार संहिता के दौरान अपराध रोकने के लिए 4 गुंडा लिस्ट खोली गई है। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कही कोई गड़बड़ी न हो जिसके लिये थाना बागनदी, बोरतलाव, कल्लू बंजारी (छुरिया), बेंदारी (जोब) में अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बनाया गया, जिसमें जिला बल एवं एसएसटी व एफएसटी की टीम आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है। थाना सोमनी, डोंगरगांव, घुमका एवं ओपी चिखली, सुरगी क्षेत्रों में नाकाबंदी पाइंट चेक लगाया गया है। साथ ही 12 एसएसटी 12 फ्लाईंग स्काट 24 घंटे कार्यरत है, जो आने जाने वाले तमाम वाहनों की निगरानी और चेकिंग की जा रही है।