भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे कल कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में

0

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क करते हुए आमजनों से भाजपा के कमल फूल निशान के लिए आशीर्वाद मांग रहें हैं। श्री पांडे क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहले दौर का जनसंपर्क अभियान पूरा करने के बाद दूसरे चरण में फिर से अपना जनसंपर्क अभियान कल दिनांक 15 अप्रैल को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के बोड़ला मंडल के ग्राम सिल्हाटी से शुरु करेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे कल सुबह 10.30 बजे ग्राम मानिकपुर पहुचेंगे, फिर वे ग्राम खडौदाकला, कारेसरा, भरेली, खरहटटा, छांटा, मडमडा, सिरमी, खण्डसरा, कबराटोला, महली, भलपहरी, अचानकपुर, गंडईखुर्द, गंडईकला, बैहरसरी पहंुचकर अपने जनसंपर्क अभियान को पूर्ण करेंगे।