स्टेशन पारा व गौरी नगर पहुंचे निगम आयुक्त गुप्ता

5

राजनांदगांव। प्रतिदिन वार्ड भ्रमण की कड़ी में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 12 स्टेशन पारा तथा वार्ड नंबर 13 गौरी नगर क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर स्कूलों में मतदान केन्द्र देख आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिये।
स्टेशन पारा एवं गौरीनगर में साफ सफाई का जायजा लेकर हाजरी रजिस्टर की जांचकर कहा कि बिना कारण कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित न रहे तथा निर्धारित समय तक साफ सफाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गलियों व सड़कों की नियमित सफाई कर कचरा उठावे, अपने घरों के आसपास साफ सुथरा रखने घर में ही कचरा पृथककरण कर कचरा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाडी में डालने लोगों को समझाईश देवे। साथ ही पदयात्री मार्ग स्टेशन पारा रोड में प्रतिदिन समुचित साफ सफाई रखे। इसके अलावा आम्बेडकर मूर्ति व सामुदायिक भवन के आसपास साफ सफाई कर चूना लाईन डालने के निर्देश दिये।
निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधोसंरचना मद अंतर्गत स्टेशन पारा शिक्षक नगर में चल रहे रमा बाई परिसर में आम्बेडकर सामुदायिक भवन निर्माण एवं नूरी मस्जिद गली गौरी नगर में सीमेंट कांकक्रीटिंग रोड व नाली निर्माण का जायजा लेकर कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने गौरी नगर स्कूल एवं बापू प्राथमिक शाला स्टेशन पारा में मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर शौचालय की साफ सफाई व पानी की व्यवस्था करने, पोलिंग बूथ के लिये आवश्यक व्यवस्था करने तथा केन्द्र क्रमांक लिखाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को दिये। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में पदयात्रियों के आने एवं आम्बेडकर जयंती को ध्यान में रखते हुये स्टेशन पारा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू व डागेश्वर कर्ष, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी पवन कुर्रे, सहायक उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी, प्र. पटवारी मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।