कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा : संतोष पांडे

1

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे ने डोंगरगढ़ में विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से भी अधिक ग्रामों का प्रवास करते हुए अनेक स्थानों आयोजित सभा में कहा कि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में कोई दम नहीं है, यह झूठ का पुलिंदा मात्र हैं, इसमें किए वायदों से कोई वर्ग भी प्रभावित होने वाला नहीं हैं, क्योंकि इसके पहले भी कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए घोषणा की थी और सत्ता में आने के बाद उनकी सारी घोषणाएं दूर की कौड़ी साबित हुई। किसानों से एमएसपी पर सारी फसलें खरीदने के कांग्रेसी घोषणा पर तीखा पलटवार करते हुए श्री पांडे ने कहा कि जिस स्वामीनाथन की रिपोर्ट को आधार बनाकर किसानों की सारी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का वायदा आज कांग्रेस कर रही हैं, उस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट कांग्रेस के यूपीए शासन के दौरान आयी थी। आयोग के रिपोर्ट आने के दौरान कांग्रेस अनेक वर्षों तक केन्द्रीय सत्ता पर रही, तब उसने आयोग की रिपोर्ट को संज्ञान में नहीं लिया, ना ही उसकी सिफारिशें लागू की, तब कांग्रेस सरकार ने उस रिपोर्ट को रद्दी की टोकरी में फेंक रखा था। अब सत्ता गवाने के बाद उन्हें स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट व सिफारिशें याद आ रही हैं, उनके इस दोगलेपन को क्षेत्र व देश के किसान भली-भांति समझ रहें हैं। इससे कांग्रेस को रंचमात्र भी फायदा होने वाला नहीं हैं।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 12 करोड़ से अधिक छोटे व मंझोले किसानों के खाते में 6 हजार रुपए किसान सम्माननिधि भेज रहें हैं। किसानों की प्रमुख फसलों को एमएसपी के आधार पर रिकार्ड खरीदी की जा रही हैं, कृषि उपकरणों में सब्सिडी को बढ़ाया गया है, इतना ही नहीं बल्कि उर्वरक के दाम ना बढ़े इसके लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। किसानों के लिए बिजली की समुचित व्यवस्था की गई हैं। बजट में कृषि को प्रधानता दी गई। किसान हित में किए गए इन कार्यों से तिलमिलाई कांग्रेस कपोल कल्पित घोषणाओं का सहारा लेकर चुनाव की वैतरणी पार करना चाहती हैं, पर देश के किसान सजग व समझदार हैं, कांग्रेस की झूठी घोषणाओं के झांसे मे आने वाले नहीं हैं।
श्री पांडे ने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को तार.तार करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र से वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने भी सत्ता में आने के लिए प्रदेश की जनता के साथ 36 वायदे किए थे, किन्तु 5 साल सरकार चलाने के बाद 36 वायदों मे से एक भी वायदा पूरा नहीं किया। गंगा जल उठाकर पूर्ण शराबबंदी की कसमें खाने वालों ने शराब की होम डीलवरी प्रारंभ कर दी थी। महिलाओं को पाँच सौ रुपए प्रति महीने देने का वायदा किया था, किन्तु उन्हे फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं का मजाक बनाया गया। कर्ज माफी की घोषणा सिगूफा साबित हुई, महिला स्वसहायता समूहों की कर्ज माफी की घोषणा दिवास्वप्न साबित हुई, संपत्ति कर माफ करने की घोषणा भी थोथी साबित हुई, अनियमित दैनिक वेतनभोगी व संविदा मे कार्यरत लाखों कर्मचारियों की घोषणा पूरी नहीं कर सके। अब सत्ता से हटने के बाद उन्हें इन सारे वर्गों की फिर से याद सताने लगी हैं। पर लोगों ने कांग्रेस को देखा भी है और भोगा भी हैं और वर्तमान में श्री मोदी के कार्यों को भी देखा हैं। श्री मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। श्री मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी हैं, जिस पर देश के जनमानस का पूरा विश्वास हैं।
श्री पांडे ने आज अपना जनसंपर्क अभियान ग्राम गातापार प्रारंभ किया, फिर वे ग्राम टेमरी, गाढ़ाघाट, चंगुर्दा, बैगाटोला, इटार, बरबसपुर, पाड़ादाह, पिपलाकछार, घुमका, सलौनी, मुड़पार, ऊपरवाह, कलडबरी, खैरझिटी, तिलई पहुंचे, अनेक स्थानों पर श्री पांडे का भावभीना स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों के बीच ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालायें पहनाई। श्री पांडे इसके पश्चात ग्राम पदुमतरा, डोमहाटोला, धौराभाटा, डूमरडीहकला, विचारपुर, चारभाँठा व गातापारकला का भी जनसंपर्क करेंगे।
इस दौरान प्रमुख रूप से रामजी भारती, विनोद खांडेकर, भागवत शरण सिंह, शशिकांत द्विवेदी, राजेश श्यामकर, बिसेसर साहू, राजीव चंद्राकारए, उत्तम दसारिया, नोमेश वर्मा, प्रतीक्षा भण्डारी, जागेश्व, साहू, किरण बारले, रामकुमार वर्मा, महेश यादव, मलिखम कोसरे, गोपी साहू, शशांक साहू, नरोत्तम सिन्हा, ज्ञानदास बंजारे, कमलेश सिंह भदौरिया, डा. बिसेसर साहू, टिलेश्वर साहू, खुमान देशलहरे, गौश मोहम्मद, संजय यदु, वंदना दांडेकर, संतोष देवांगन, शिवमयोगी, सन्नी यदु, राजीव चंद्राकार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।