राजनांदगांव। थाना बागनदी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सड़क चिरचारी फॉरेस्ट डिपो के सामने मारुति 800 क्रमांक एमएच 28-वी 7066 के चालक पद्माकर देशमुख अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अमरावती से भिलाई जा रहे थे, जो सड़क चिरचारी फॉरेस्ट डिपो के सामने दोपहर करीबन 1.30 बजे चालक को झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर वाहन पलटने से वाहन चला रहे पद्माकर देशमुख की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कार में बैठे 3 महिला एवं 3 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी छुरिया लेकर गए थे, जहां उपचार दौरान श्रीमती अमोल देशमुख की मृत्यु हो गई। श्रीमती वैशाली देशमुख, अंजली देशमुख, कु. डाली देशमुख, कु. आरोही देशमुख और रुधेश देशमुख को प्राथमिक उपचार बाद मेडिकल कॉलेज राजनादगांव रिफर किया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की परिजनों को सूचना दी गई है।
