राजनांदगांव- कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में वार्षिक उत्सव समागम संपन्न l
नव दुर्गा शक्ति पुजाआरती मिलकर किए समागम के अतिथियों ने नृत्य प्रस्तुति से वातावरण हुआ भक्ती मय
समागम के मुख्य अतिथि डॉ.भूपेंद्र कुलदीप कुलसचिव हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, डॉ.रेणुका गहने डीन मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव, महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ.मनीष जैन सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रचना पांडे एवं उप प्राचार्य जयसी लाल सहित अतिथियों का उद्बोधन प्राप्त हुआ l सर्व प्रथम माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ अर्पा पैरी की धार राजकीय गीत से आयोजन का शुभारंभ किया गया l
कार्यक्रम का संचालन प्रो. विजय मानिकपुरी ने किया और कहा कि भारत अनेकता में एकता का प्रतिरुप है जिसकी झलक समागम में दिखाई दे रहा है हमारे अतिथियो का स्वागत बच्चो द्वारा निर्मित इकोफ्रेंडली सामाग्री वेस्ट से बेस्ट से की गई कुलसचिव महोदय ने सराहना करते हुए कहा छात्रों में अद्भुत क्षमता होती हैl
डाॅ. रचना पांडे प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन में कहा कि महाविद्यालय में हर छेत्र मे विद्यार्थी ने अपने प्रतीभा को दिखाया है चाहे शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मे सबसे बड़ी संख्या में नियुक्ति हो, विश्व विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में उत्कृष्ठ सम्मान हो, खेल में राष्ट्रिय पुरुस्कार हो चाहे कैम्पस प्लेसमेंट में सलेक्शन हो जनजागरूकता अभियान हो वृक्ष रोपण से लेकर स्वास्थ्य शिविर रक्त परीक्षण शिविर टीकाकरण अभियान रक्त दान हो और परीक्षा में अच्छे परिणाम हो l
कुलसचिव डॉ.भूपेन्द्र कुलदीप ने युवाओं में जोश भरा टारगेट पूरा करने में महत्वपूर्ण है एकाग्रता और आप इस संकल्प के साथ चले की मुझे कुछ करना है सफ़लता आपकी निश्चित है lगहीने मैम ने कहा सहजता ही सबसे बड़ी पूंजी है और समागम समाहित करता है lआशीष अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थीयों के प्रतिभा का उचित मंच ऐसे वार्षिक उत्सव जैसी अयोजन ही है lडॉ. मनीष जैन ने कहा कि यह आयोजन से वर्ष भर मे किए हुए तैयारी को अवसर प्राप्त होता हैऔर प्रत्येक युवाओं में जोश भरा होता है तथा सबकी अपनी खासियत होती है जिसे मंच मिलता है l संजय अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन लगातार किया जाता रहा है जिसमें महाविद्यालय परिसर से अधिक संख्या में छात्र उपस्थित रहे तथा छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मजबूती प्राप्त कर पाए शिक्षा के साथ साथ अन्य छेत्रो में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सके l
विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें श्रीगणेश वंदना, नवदुर्गा, पंथी नृत्य, भांगड़ा, नब्बे दसक, और श्रीराम , रामायण,महाभारत, महिला ससक्ति करण महीला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित नृत्य किए जिसमे देश की एकता और अखंडता संप्रभुता को लेखित करके दिखाया गयाl
फैशन शो में सांकृतिक महत्त्व और पुरे प्रदेशो के परिधान में फैशन शो किया गया l
विद्यार्थियों ने नृत्य, भांगड़ा,नब्बे के दशक से पहले और बाद के गानों पर हुऐ डांस से धूम मचाया l प्राध्यापक और छात्रों के पालकों की उपस्थिति रही विद्यार्थी हजारों की संख्या में तथा ग्रामवासी उपस्थित रहें l
