राजनांदगांव। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 12 ग्रामों की निविदाओं में प्राप्त दर का अनुमोदन किया गया। इसके अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम झुराडबरी, बिरेझर एवं अंजोरा, डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम तेंदुनाला, जंतर एवं घुधवा सिवनीखुर्द, छुरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुर्रामटोला, लुलीकसा, गोपालपुर, गिधाली एवं चितवाकोन्हा शामिल है, इन ग्रामों में शीघ्र कार्य प्रारंभ किए जायेंगे। जल जीवन मिशन अंतर्गत प्राप्त देयकों के भुगतान का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने सभी को मिशन के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने एवं गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
जिले में कार्यरत ठेकेदारों द्वारा आबंटित कार्यों पूर्ण करने हेतु समयावृद्धि की मांग की थी, जिस पर समिति द्वारा अर्थदंड अधिरोपित करते हुए समयावृद्धि प्रदान की गई। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण कार्यों हेतु तृतीय पक्ष निरीक्षण (टीपीआई) कार्य हेतु एजेसिंयां नियुक्त हैं, जिनके द्वारा निरतंरता से कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण कार्य के देयकों के भुगतान हेतु विकासखंडवार प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन समिति द्वारा दी गई। संयुक्त जिले के छुईखदान विकासखंड के ग्राम गायमुख एवं भुरसाटोला वीरान ग्राम है, जिसके कारण इन ग्रामों को आईएमआईएस पोर्टल से विलोपित करने हेतु समिति ने सदस्य सचिव को अधिकृत किया। जल जीवन मिशन अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम राउरकसा, लालबांधा में ठेकेदार मेसर्स स्त्रीचवल वेंचरर्स डोंगरगढ़ एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम तेलगान में ठेकेदार मेसर्स विधि फ्लाई ऐस राजनांदगांव द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, जिसके कारण संबधित अनुबंध को निरस्त कर ठेकेदार द्वारा निविदा में प्रस्तुत अमानत राशि को राजसात करते हुए आगामी निविदा हेतु डिबार्ड करने की स्वीकृति समिति द्वारा दी गई।
राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भंवरमरा में ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन बिछाने, एफएचटीसी एवं अन्य कार्य निर्माण किया जा रहा है। ग्राम में नये मकान बनने से कुल 320 मीटर पीव्हीसी पाईप की अतिरिक्त आवश्यकता होने की स्थिति समिति ने ग्राम हित को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पाईप जोड़ने की अनुमति दी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड राजनांदगांव एवं सदस्य सचिव समीर शर्मा, सांसद प्रतिनिधि बिसेसर दास साहू एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
