मां शीतला मंदिर में श्रीमद् भागवत सप्ताह।

65

मां शीतला मंदिर में श्री मद्भागवत सप्ताह।

शीतला माता मंदिर राजनांदगांव के सभी भक्तों द्वारा श्री मद्भागवत का आयोजन दिनांक १०/२/२०२४से१८/२/२०२४तक किया जा रहा है।

सभी भक्तों से निवेदन है कि उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हो अपने जीवन को कृतार्थ करें।

श्री मद्भागवत के पुराण वाचक भागवताचार्य श्री अभिषेक कृष्ण शास्त्री श्री धाम वृंदावन, राजनांदगांव हैं।भजन गायिका श्रीमती कल्पी दुबे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त श्रेष्ठ गायिका एवं दिल्ली में प्रतिनिधित्व करने वाली।

संगीत में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध केशियो वादक श्री संतोष जी –तबला वादक श्री गोतम जी -पेड पे संगत दे रहे श्री हेमराज सिन्हा आयोजक समिति मां शीतला मंदिर पुजारियों एवं समस्त सभी भक्तगण शीतला माता मंदिर , राजनांदगांव