पुरानी रंजिश पर धारदार हथियार से युवक की हत्या, एक नाबालिक सहित चार युवक गिरफ्तार

210

राजनांदगांव। ग्राम भरेगांव निवासी मृतक हुलेश चंद्राकर पिता राजकपूर चंद्राकर, उम्र 18 वर्ष अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ मंडई कार्यक्रम देखकर रात्रि 20.30 बजे वापस अपने घर आ रहा था, तभी अटल मंच के पास आरोपी वेदप्रकाश रजक अपने 3-4 दोस्त आरोपी अमन राजपूत नवीन रजक देवेंद्र सेन एवं वि.सं.बा. के साथ मिलकर पुराने वाद-विवाद की बात को लेकर सभी एक राय होकर धारदार चाकू से हुलेश चंद्राकर के जांघ, गले व पीठ के पीछे वार कर चोट पहुंचाए और वहां से भाग गए। दौरान बीच-बचाव करने आए मृतक के पिता राजकपूर चंद्राकर एवं कुंजन साहू तथा पुष्पेंद्र साहू को भी चोट लगा है, वहीं हुलेश चंद्राकर का मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गया, जिस पर धारा 302, 34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला गंभीर होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम लाल धु्रव के नेतृत्व चौकी सुरगी पुलिस के द्वारा 24 घंटे के भीतर आरोपीगण एवं विधि से संघर्षरत बालक का सरगर्मी से पता तलाश कर पकड़ कर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त किया जाकर आरोपीगणों एवं वि.सं.बा. के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करने पर्याप्त सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश कर 4 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा पर जेल दाखिल किया गया है एवं वि.सं.बा. को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है!
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुरुषोत्तम लाल धु्रव, सउनि हेमंत कुमार बोरकर, प्रधान आरक्षक शिशुपाल भालाधरे, लोकनाथ वर्मा, मुरारी लाल पटेल, आरक्षक रूपेंद्र साहू, मनोज पटेल, चैतूराम धुर्वे, हीरम सिंह चंद्रवंशी एवं अर्जुन सिंह ठाकुर की भूमिका सराहनी रहा!
गिरफ्तार आरोपियों में वेद प्रकाश रजक उर्फ छोटू उर्फ चोटी पिता हरिशचंद रजक, उम्र 18 वर्ष 10 माह, निवासी ग्राम भर्रेगांव, टिकरापारा, पुलिस चौकी सुरगी, अमन राजपूत पिता स्व. रवि सिंह राजपूत, उम्र 24 वर्ष, निवासी चौखड़िया पारा, नवीन रजक पिता स्व. संजय रजक, उम्र 21 वर्ष, निवासी चौखड़िया पारा, देवेंद्र सेन पिता स्व. संतोष सेन, उम्र 20 वर्ष, निवासी चौखड़िया पारा एवं विधि से संघर्षरत बालक शामिल है।