निगम में कमीशन और टेंडरों को रोकने से बाज आए अधिकारी – किशुन यदु

151

निगम में कमीशन और टेंडरों को रोकने से बाज आए अधिकारी – किशुन यदु

भ्रष्‍टाचार और गड़बडि़यों को छिपाने फाईलों को पुरानी तारीख में निपटाने की शिकायतें आ रही

राजनांदगांव। नगर निगम राजनांदगांव के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बयान जारी कर निगम प्रशासन को जनहितैषी कार्यों में देर न करने और गड़बडि़यों से बचने की हिदायत दी है। उन्‍होंने कहा कि – अब प्रदेश में मोदी की गारंटी और भाजपा के विश्‍वास और विकास का मॉडल चलेगा। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी।

विकास की गति में अड़ंगा डालने वालों पर भी अब जाहिर तौर पर बड़ी कार्रवाई होगी। उन्‍होंने कहा कि – पांच सालों में कांग्रेस के पक्षपात ने राजनांदगांव शहर को उजाड़ कर दिया।

लेकिन अब जनता ने जनसरोकार वाली भाजपा सरकार चुनी है। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि – शिकायतें मिल रही है कि निगम में भी कुछ प्रकरणों की पुरानी फाईलों को बैकडैट पर निपटाया जा रहा है ताकि उसमें हुई गड़बडि़यों को छिपाया जा सके।

जीरो टॉलरेंस वाली भाजपा की सत्‍ता आते ही निगम में कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है। और कार्रवाई से बचने वे कागजी खेल कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि – इस तरह की अनुचित प्रक्रियाओं से आयुक्‍त और निगम के अन्‍य अधिकारियों को बचना चाहिए। शहर के लिए स्‍वीकृत कई कार्यों के टेंडर को लेकर किशुन यदु ने कहा कि – अब भी कई टेंडर नहीं खुलने की शिकायत मिलती रही है।

आयुक्‍त को इस पर अब त्‍वरित कार्यवाही करनी चाहिए। शहर के विकास कार्यों से किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। कमीशन के लिए टेंडरों को रोके जाने का विरोध भाजपा शुरु से करती रही है।

विकास कार्यों के टेंडर में कमीशन का खेल अब नहीं चलेगा। उन्‍होंने कहा कि – शहर में पानी, बिजली, सड़क और सफाई जैसी मूलभूत समस्‍याओं का त्‍वरित निराकरण किया जाना निगम की प्राथमिकता होनी चाहिए।

स्‍ट्रीट लाईटें और दूसरी व्‍यवस्‍थाओं को भी दुरुस्‍त किया जाना चाहिए। इन विषयों पर तेजी से कार्रवाई हो। शहर के हितग्राहियों को सीधी, सरल प्रक्रिया के तहत योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए।