राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच ने जागो मतदाता जागो अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के उस वादे की याद आज दिलाई है, जो उन्होंने अपने पंद्रह साल की सत्ता में रहते हुए की थी। हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी ने डॉ. रमन के द्वारा राजनांदगांव में आयुध फैक्ट्री लगाने के वादे की याद दिलाते हुए उन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन के दोबारा सत्ता में लौटने पर पुराने अधूरे वादों को भी प्राथमिकता के साथ पूरे करने की बात कहते हुए चेतावनी दी है कि, अगर डॉ. रमन ऐसा नहीं करते तो आगामी लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव में भी विकास के इन मुद्दों पर उन्हें घेरने से पीछे नही हटेंगे। आगे उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने पंद्रह साल की लंबी पारी में राजनांदगांव की जनता से कई वादे किये थे, जिसमें से उन्होंने आधे भी नहीं निभायें। आगामी 7 और 17 नवंबर कों होने वाले चुनावी समर में भी सत्ता में आने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन कई तरह के वादे कर जनता कों अपने पक्ष में मतदान करने वातावरण निर्मित करने का प्रयास करेंगे। देखना यह है किए डॉ. रमन सिंह अगर दोबारा सत्ता में आते हैं तो पिछले पंद्रह साल की सत्ता में रहने के दौरान जो पुराने वादे राजनांदगांव की जनता से किये थे, उन्हें निभाएंगे या यें सारे वादे अधर में ही रह जायेंगे।











