ऐतिहासिक बनी कावड़ यात्रा जन सैलाब के मध्य पहली डाक बम यात्रा का जल अर्पण हुआ बागेश्वर धाम में

77


ऐतिहासिक बनी कावड़ यात्रा जन सैलाब के मध्य पहली डाक बम यात्रा का जल अर्पण हुआ बागेश्वर धाम में


राजनांदगांव- संस्कारधानी के अध्याय में एक नयी पहल डाक बम कावड़ यात्रा अंकित हुई । मोहारा शिवनाथ नदी तट में कांवड़ यात्रियों के जन सैलाब के मध्य नगर की जीवनदान सेवा संस्था के शिव महाकाल सेवकों द्वारा नगर के इतिहास में पहली डाक बम यात्रा का आरंभ किया।

जिसमें महेन्द्र लाल जंघेल, हरिश भानुशाली सहित अन्य शिवभक्तों ने प्रात: ६:३०बजे डाकबम कावड़यात्रा शिवनाथ नदी मोहारा से दौड़ लगाते हुए आरंभ की तथा अनवरत् रूप से एक दूसरे को कांवड़ सौपते हुए प्रातः६:५५बजे भगवान बागेश्वर महोदव को जल अर्पण किया।

डाक बम यात्रा को देखने नगर के सभी कांवड़ यात्रियों में उत्साह था । इसके अलावा प्रति सावन सोमवार को शिवभक्तों द्वारा कावड़यात्रा यात्रा में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, भारी संख्या में महिलाऐं, बच्चें व वृद्धजन भी कावड़ यात्रा में शामिल होकर पदयात्रा करते हुए शिवनाथ नदी का जल भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर रहे है तथा कावड़ यात्रा की राह में कावड़ियों के बोल बम हर-हर महोदव के जोशिले धार्मिक शिव नारे गूंजते रहे। बागेश्वर मंदिर में जलापर्ण के पश्चात् महाआरती हुई।

मंदिर परिसर में शिवभक्त महिलाओं व युवतियों द्वारा भगवान भोलेनाथ शंकर महादेव की भक्ति में झूमते हुए नृत्य,रास गरबा किया । ब्रम्हमुहूर्त में भी भक्तों की इतनी अधिक उपस्थिति के लिए श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट व कस्तूरबा महिला मंडल के सेवको द्वारा शिवभक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है ।