शहर के युवक अभय ने नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

33

शहर के युवक अभय ने नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

राजस्थान से आज बिलासपुर सुपर फास्ट से लौटेंगे स्टेशन में होगा स्वागत

्राजनांदगांव / राजस्थान के उदयपुर में आयोजित नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एंड इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में शहर के युवक अभय कोशा ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।

अभय कोशा राजस्थान में संस्कारधानी का परचम लहराकर आज 2 अगस्त बुधवार की सुबह बिलासपुर सुपरफास्ट ट्रेन से राजनांदगांव लौट रहे है। उनकी अगुवानी व स्वागत के लिए भारत फिटनेस के कोच नाहिद अख्तर, नरेश कुमार ,सलिता, कमलेश साहू, गुलरेज खान, मानसिंह पटेल सहित उनके परिजन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

बता दे कि, दिग्विजय कॉलेज से स्नातकोत्तर के शिक्षा प्राप्त अभय कोशा छत्तीसगढ़ अंतर विश्व विद्यालय प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से शहर का परचम लहरा चुके हैं । इसके बाद कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग (ओपन बेंच प्रेस) उदयपुर राजस्थान में आयोजित आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी मेन टूर्नामेंट व दुर्ग दल्ली राजहरा सहित कवर्धा के पावर लिफ्टिंग ओपन बेंच प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर शहर का नाम रौशन किया है।

इस बार वह राजस्थान उदयपुर में नेशनल स्ट्रैंथ पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में गोल्ड मेडल प्राप्त कर संस्कारधानी का परचम लहराकर आज 2 अगस्त को सुबह ट्रेन से वापिस लौट रहे है। लखोली नाका निवासी सालिकराम कोशा के सुपुत्र व वरिष्ठ कवि/ साहित्यकार व पत्रकार आत्माराम कोशा ‘अमात्य’ तथा डी.आर. कोशा के भतीजे अभय कोशा की इस उपलब्धि पर तमाम खेल व पावर लिफ्टिंग प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।