राजनांदगांव। समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के उपक्रम छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा दुर्ग संभाग का संभाग स्तरीय सात दिवसीय आवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गत 23 जुलाई से 29 जुलाई तक रायपुर में किया गया। छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, सचिव एमएल पांडे, सदस्य राजेश नारा, सदस्य गणेश नाथ योगी एवं सदस्य रविंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त सात दिवसीय योग शिविर में विषय विशेषज्ञयों के द्वारा विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धक और शिक्षाप्रद जानकारियां प्रदान की गई, जो निश्चित तौर पर योग के विद्यार्थियों को सही दिशा देने का कार्य करेंगी और उनके मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करेंगी। छबि राम साहू, राजकुमार शर्मा, रविकांत कुंभकार, नुरेंद्र कुम्हार, अनीता साहू, पूनम साहू, दुर्गा साहू, सीएल सोवानी और ज्योति साहू का विशेष रूप से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। योग शिविर में भाग लेकर सेवा भाव से योग को जन-जन तक पहुंचाने का शिविरार्थियों ने संकल्प लिया। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. केएल टांडेकर, रजिस्ट्रार दीपक परगनीहा, विभागाध्यक्ष अरुण चौधरी की प्रेरणा से और योगाचार्य शेखर वर्मा के नेतृत्व में दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के योग दर्शन के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर शिविर में अपनी भागीदारी निभाई। शिविर में शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय राजनांदगांव के योग दर्शन के वरिष्ठ विद्यार्थी मोनिका साहू, सुरेखा बजरंग, चितरंजन साहू, पूजा चोखान्द्रे, सुनील सोनकर, नारायण साहू, नेहा साहू और कनिष्क विद्यार्थियों में अतुल लहरे, उत्तम सोनवान, गौरव शर्मा, लोकेन्द्र साहू, कोमल सिंह तारम, विनीता साहू, जयश्री साहू, विंध्या साहू, कामिनी भुआर्य, रोशनी साहू, दीपिका जमकाटन, दानेश्वरी धु्रवे, माया पाटोदी, माया निषाद, कविता ठाकुर, बबीता यादव, मोनिका साहू, सोनिया वर्मा, शशि जांगड़े, आस्था साव, गीता यादव और गुंजन सिन्हा आदि ने भाग लिया।