सावन के चौथे सोमवार को क्लब चौक बसंतपुर से निकलेगी बाबा श्री महाकाल जी की पालकी

60

राजनांदगांव। बाबा श्री महाकाल पालकी यात्रा एवं महाकाल सेना आयोजन समिति के संयोजक पवन डागा एवं संरक्षक नीलू शर्मा ने बताया कि आज सावन मास के चौथे सोमवार दिनांक 31 जुलाई को नगर में बाबा महाकाल की पालकी यात्रा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में नगर के धर्मप्रेमी जनता के सानिध्य में किया जा रहा है। चौथी पालकी यात्रा आज 31 जुलाई दोपहर डेढ़ बजे क्लब चौक बसंतपुर से प्रारंभ होकर महामाया चौक, महेश नगर, कमला कॉलेज चौक, अनुपम नगर, न्यू सर्किट हाऊस रोड, प्रभात नगर जगन्नाथ मंदिर, महेन्द्र नगर होकर लालबाग मंदिर प्रांगण में विश्राम लेगी। बाबा महाकाल की सावन पालकी यात्रा का विशेष आकर्षण महाकाल भक्तों द्वारा आयोजित शिव शक्ति मिलन एवं हरिहर मिलन उत्सव है। बसंतपुर वार्ड स्थित शीतला मंदिर में शिव शक्ति मिलन एवं जगन्नाथ मंदिर प्रभात नगर में हरिहर मिलन का उत्सव शिवभक्तों द्वारा उत्साह एवं उमंग के मनाया जायेगा। शिवभक्तों द्वारा अपने आराध्य बाबा महाकाल जी की पालकी यात्रा प्रभु श्री चंद्रमौलेश्वर जी के स्वरूप में पूरी गरिमा एवं भव्यता के साथ निकाली जाएगी। शिव भक्तों द्वारा बाबा की पालकी यात्रा का विभिन्न मार्गों पर भव्य स्वागत सत्कार एवं पूजा अर्चना भी किया जायेगा। बाबा की पालकी यात्रा के समय सुप्रसिद्ध भजन गायक सुनील सिहोरे जी अपने सुमधुर आवाज में भजन गीत गाकर भक्तजनों को बाबा महाकाल के भक्ति में झूमने के लिये उत्साहित करेंगे। आयोजन समिति के पवन डागा एवं नीलू शर्मा ने संस्कारधानी के शिव भक्तों एवं धर्मावलंबीजनों से बाबा श्री महाकाल जी की सावन पालकी यात्रा में सपरिवार उपस्थित रहकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।