राजनांदगांव। डोमन सिंह कलेक्टर-राजनांदगांव, अमित कुमार-मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत-राजनांदगांव एवं राजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी-राजनांदगांव के मार्गदर्शन में विकासखंड छुरिया के समस्त शासकीय शालाओं के प्राचार्यो एवं संकुल समन्वयको की बैठक 14 जून 2023 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिंदी माध्यम शाला छुरिया की सभागृह में विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ली गई। इसमें शासन के समस्त आदेशों एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने निर्देशित किया गया। नया शैक्षणिक सत्र 26 जून 2023 से प्रारंभ हो रहा है, इसके लिए समस्त प्रकार की तैयारी साथ ही समस्त विभागीय जानकारी जैसे शाला खोलने की पूर्व तैयारी, शाला प्रवेश उत्सव, निर्माण कार्य, सुघ्घर पढ़वईया, एफएलएन, स्वच्छ विद्यालय, शाला सिद्धि, इंस्पायर अवार्ड, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, निःशुल्क गणवेश, इको क्लब, शाला प्रबंधन समिति, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, सभी प्रकार की छात्रवृत्ति, सरस्वती साइकिल योजना, असर एवं एनएसएस सर्वे शाला सुरक्षा, शाला सौंदर्यीकरण, जाति-निवास प्रमाण पत्र, पीएम पोषण आहार योजना, नवप्रवेशी बच्चों को शत-प्रतिशत दाखिला हेतु मुनादी करवाना कक्षा 1 से 9वीं की नवप्रवेशी बच्चों के लक्ष्य की जानकारी, शाला में एसएमसी की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव के दौरान गणवेश व पाठ्य पुस्तकों का वितरण, 25 जून को शाला में उपस्थित होकर साफ सफाई एवं आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करना समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं एवं हाईस्कूल की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना, समग्र शिक्षा व लोक शिक्षण मद में स्वीकृत निर्माण कार्यों की जानकारी एवं मरम्मत पूर्व का एवं कार्य पूर्ण होने का फोटोग्राफ, मध्यान भोजन का संचालन सुचारू रूप से हो, 26 जून से ही समय सारणी संधारण का कार्य करना, उपयोगिता प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी एवं पीपीईएस सॉफ्टवेयर में कर्मचारियों की जानकारी, जी-20 एजुकेशन ग्रुप में चर्चा एवं प्रस्तुतीकरण हेतु एफएलएन पर जनभागीदारी पखवाड़ा का आयोजन, एकल शिक्षक शालाओ के साथ ही साथ आदि की जानकारी दी गई।
सभी संस्था प्रमुखों को बताया गया कि इन सभी योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु उनके जिम्मेदारी और भूमिका क्या होगी, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि 26 जून से स्कूल प्रारंभ होते ही सभी शिक्षकों की शाला समय में उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए और अध्यापन समय-सारणी अनुसार प्रतिदिन किया जाए।
उक्त बैठक में जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे द्वारा जनभागीदारी पखवाड़ा संबंधी दिशा-निर्देश के मुख्य बिंदुओं पर समेकित रूप से प्रकाश डालकर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। बैठक के पश्चात यातायात जागरूकता के तहत हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई तथा यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।
उक्त बैठक में एपीसी मो. रफीक अंसारी, एपीसी पीआर झाड़े, बीआरसी पीडी साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल ठाकुर, श्रीमती भावना यदु, विकासखंड छुरिया के समस्त संकुल प्राचार्य, सर्व संकुल समन्वयक उपस्थित रहे। बीआरसी पीडी साहू ने सभी शिक्षकों से सहयोग की अपील करते हुए आभार व्यक्त किया।
