चुनाव आयोग का निर्देश तीन साल से जमें अफसर-कर्मचारियों का करें तबादला : नवीन अग्रवाल

70

राजनांदगांव। जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में शहर जिलाध्यक्ष शमशूल आलम, युवा शहर अध्यक्ष बिलाल शोलिंन खान, जिला सचिव अनिल सिन्हा, संदीप मंडले, बिट्टू अग्रवाल जिलाधीश के नाम ज्ञापन देकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसर पर तीन वर्षों से एक ही जगह में काम कर रहे अफसर और कर्मचारी को तबादला करने की बात रखी है। नवीन अग्रवाल ने कहा कि साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने छह माह पहले ही चुनावी तैयारी शुरु कर दी है। अभी हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि अलग-अलग विभागों में तीन वर्षों से पदस्थ अफसर व कर्मचारियों का तबादला किया जाएं, क्योंकि लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ रहने से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है, ऐसा अनुमान आयोग का है। आयोग के निर्देश पर बात करें तो तीन साल से पदस्थ रहने वाले अफसर और कर्मचारियों को हटाया जाएगा, लेकिन डोंगरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में कई ऐसे विभाग है, जहां पर पांच से लेकर कई वर्षों से पदस्थ अफसर व कर्मचारी कब्जा जमाएं हुए है, जिनका कई बार तबादला हुआ, लेकिन तबादलें को रुकवाकर गए ही नहीं, लेकिन चुनाव के पूर्व आयोग का सख्त निर्देश है कि सभी शासकीय विभागों में तीन वर्षों से पदस्थ अफसर व कर्मचारियों को हटाया जाएं, लेकिन देखना यह होगा कि आयोग के निर्देश का किस हद तक जिम्मेदार अफसर पालन करते है।
शमशूल आलम ने कहा कि ऐसे कई विभाग है जहां पांच से ज्यादा वर्षों से अफसर और कर्मचारी जमें हुए है जिससे निष्पक्ष चुनाव नहीं होगा और यहां चुनाव आयोग का भी यही मानना है कि ज्यादा दिन हो जाने से संबंध गहरे हो जाने के कारण निष्पक्ष चुनाव होता और इधर जिला विभाजन के बाद डोंगरगढ़ विधानसभा के आधे से अधिक गांव केसीजी जिले में आएंगे। इस हिसाब से दोनों जिलें के कलेक्टरों को सामंजस्य के साथ अफसर व कर्मचारियों का तबादला करना होगा, लेकिन जिला स्तर पर तबादलें को लेकर अभी किसी तरह की हलचल नहीं है, लेकिन आयोग की सख्ती के बाद मुख्य सचिव ने भी कलेक्टरों को आदेशित कर दिया है। इसका कितना असर पड़ता है यह तो आने वाला समय बताएगा।