राजनांदगांव की प्रतिभाओं ने ‘तिनक धिन की बिट्स’ पर सजाई सुरों की महफिल, बेहतरीन सिंगर को मिलेगा प्लेबैक सिंगिंग का मौका

111

राजनांदगांव की प्रतिभाओं ने ‘तिनक धिन की बिट्स’ पर सजाई सुरों की महफिल, बेहतरीन सिंगर को मिलेगा प्लेबैक सिंगिंग का मौका

राजनांदगांव. जिले के प्रतिभाशाली गायक गायिकाओं को जल्द ही प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिल सकता है सप्तसुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट दिल्ली की ओर से आयोजित तिनक धिन बिट्स के बैनर तले प्लेबैक सिंगिंग कंपटीशन के ऑडिशन आज शहर के निजी होटल में लिए गए। जहां पर राजनांदगांव में प्लेबैक सिंगिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाली प्रतिभाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.

राजनांदगांव जिले के प्रतिभाशाली प्लेबैक सिंगरों को एक प्लेटफार्म पर लाकर उन्हें प्लेबैक सिंगिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने का एक सुनहरा अवसर दिया गया है शहर के निजी होटल में तनक धिन बिट्स के मंच पर सिंगिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले प्रतिभावान गायक गायिकाओं ने अपना पहला ऑडिशन दिया है जहां पर 4 सदस्य निर्णायक मंडल के समक्ष गायक गायिकाओं ने अपनी प्रस्तुति दी है और आने वाले फाइनल राउंड के लिए अपनी प्रस्तुति मंच के जरिए दी है बता दें कि ऑडिशन का यह पहला राउंड रहा है जहां पर सिंगरों को उनके मनपसंद गाने के जरिए उनका चयन फाइनल राउंड के लिए किया जाना है.

आज होगा फाइनल मुकाबला

पहले चरण के ऑडिशन में तकरीबन 70 सिंगरों ने हिस्सा लिया है इनमें 15 लोगों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया जाना है जहां रविवार शाम 4:00 बजे शहर के गौरव पथ रोड स्थित ऑडिटोरियम में फाइनल मुकाबला होगा इनमें विजेता को अलग-अलग पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

बेहतर प्रयास है : मधुसूदन

पहले चरण के ऑडिशन की शुरुआत पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ है इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि राजनांदगांव जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है गायन के क्षेत्र में बहुत सी ऐसी प्रतिभाएं हैं जो आज भी विदेश विदेश में अपना लोहा मनवा सकती है उन्होंने कहा कि जिले की प्रतिभाओं को सबके सामने लाने के लिए यह मंच एक बेहतर प्रयास है।

प्रतिभाओं को मिलेगा काम का अवसर

राजनांदगाँव में सुरीले स्वरों के जरिए कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभावान गायक गायिकाओं को सप्तसरम एंटरटेनमेंट की ओर से प्रोफेशनल वीडियो रिकॉर्ड बनाए जाने का अवसर दिया जाएगा इसके अलावा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 10,000 रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले को 5000 रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा सभी विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

15 सिंगर पहुंचेंगे फाइनल में

इस प्रतियोगिता में तकरीबन 70 लोगों ने हिस्सा लिया है इन प्रतिभागियों के बीच में 15 लोगों का चयन फाइनल के लिए किया जाएगा। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव मेयर हेमा देशमुख शामिल होंगी। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में निखिल द्विवेदी, अंकित दुआ, राम भगत अग्रवाल हैं। इसके अलावा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में इस पहचान में जेंटेंद्र श्रीवास्तव (प्रोडूसर और डायरेक्टर) शामिल होंगे।

ऑडिशन के पहले चरण के आयोजन में मुख्य रूप से कैप्टन तरुण कुमार, सप्तसुरम की छत्तीसगढ़ प्रभारी तनुश्री सोनी, छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सिंह, राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह, मोना गोसाई राकेश नागवानी माया अग्रवाल शिव नारायण सोनी, शशि पूनम,गायत्री सिंह गायत्री सिंह और सुचित्रा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

राजनांदगांव की प्रतिभाओं ने ‘तिनक धिन की बिट्स’ पर सजाई सुरों की महफिल, बेहतरीन सिंगर को मिलेगा प्लेबैक सिंगिंग का मौका