पोषण अभियान समिति द्वारा रेलवे स्टेशन में निःशुल्क जल सेवा

61

राजनांदगांव। मां गायत्री दिया युवा संगठन एवं बाल रत्न मंच सेवा समिति संचालित निःशुल्क जल वितरण सेवा में आज पोषण अभियान समिति राजनांदगांव के द्वारा रेलवे स्टेशन में जल वितरण सेवा का कार्य किया गया।
इस भीषण गर्मी में मुसाफिरों को स्टेशनों में जहां कुछ मिनट के लिए ट्रेन रुकती है, वहां पानी के लिए कौतूहल मच जाती है। इसी विडम्बना को देखते हुए बाल रत्न मंच सेवा समिति व गायत्री दिया युवा संगठन वाह पोषण अभियान समिति राजनंदगांव के संयुक्त तत्वाधान में मुसाफिरों को निःशुल्क ठंडा पानी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बाल रतन मंच सेवा समिति के सचिव सौरभ खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा, गायत्री दिया युवा संगठन के संयोजक योगेश साहू, नीलेश शर्मा, रघु शर्मा, पोषण अभियान समिति राजनांदगांव के शरद श्रीवास्तव, संदीप भट्टाचार्य, श्रीमती सुधा पवार, त्रिगुण सदानी, प्रतिभा वासनिक, प्रदीप अतुलकर, शैल यादव, दुर्गा भुनेश्वर, विम्मी श्रीवास्तव आदि समस्त सदस्य उपस्थित थे।