एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-IIस्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल

143

एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-IIस्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल

राजनंदगांव मे दिनांक 30 मई 2023 से 8 जून 2023 तक राष्ट्रीय कैडेट कोर वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का संचालन 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव के कमान अधिकारी कर्नल रोहित कुमार कौशिक द्वारा किया जा रहा है

शिविर के दूसरे दिन प्रातः कालीन पीटी परेड उपरांत शिविर से कूल 496 कैडेट्स ने शस्त्र प्रशिक्षण के साथ पॉइंट 22 राइफल से फायरिंग को अंजाम दिया फायरिंग कैडेटों में अचूक निशाने के साथ ध्यान केंद्रित कराने का अभ्यास करता है

शेष कैडेट को ड्रिल ,मैप रीडिंग, इंडिकेशन ऑफ़ लैंड मार्क, डिजास्टर मैनेजमेंट तथा राष्ट्रीय एकता विषय पर प्रशिक्षकों द्वारा कक्षाएं ली गई दोपहर पश्चात गेम परेड में वॉलीबॉल ,खो-खो एवं रस्साखींच खेलों के माध्यम से कैडेटों का मनपसंद खेल खिलाया गया रात्रि भोजन उपरांत समस्त कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों मे गायन एवं नृत्य का तैयारी करते आनंद लेते हुए सभी कैडेटों ने मनोरंजन किया उक्त आशय की जानकारी शिविर के शिविर दंड अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर सुनील कुमार भागवत एनसीसी अधिकारी ने दी

एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-IIस्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल