*जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में गरिमामय ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस बैंक अध्यक्ष श्री सचिन सिंह बघेल ने किया ध्वजारोहण,

*राजनांदगांव।*जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में आज 76वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन सिंह बघेल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ जिससे बैंक परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
कार्यक्रम में बैंक के उपाध्यक्ष श्री भरत वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही बैंक के अधिकारी, कर्मचारी एवं समिति के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।ध्वजारोहण के पश्चात बैंक अध्यक्ष श्री सचिन सिंह बघेल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि हमारे संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाने का दिन है।
भारत का संविधान हमें समान अधिकार देता है लेकिन उसके साथ समान जिम्मेदारियाँ भी सौंपता है। हम सभी का दायित्व है कि अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी, पारदर्शिता और सेवा भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने आगे कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसानों, छोटे व्यापारियों एवं आम नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण में बैंक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बैंक के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का समर्पण ही संस्था की सबसे बड़ी ताकत है। यदि हम पूरी निष्ठा से कार्य करें तो सहकारिता के माध्यम से जिले और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष श्री भरत वर्मा ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और बैंक के सतत विकास एवं बेहतर सेवा के लिए सभी को मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री सुधीर सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री सुरेश द्विवेदी अधीक्षक, श्री दीपक अचला, श्री नंदीश्वर, श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री प्रकाश, श्री अखिलेश, श्रीमती मंजू ग्रोवर, श्री मनोज मानिकपुर, श्री कल्पेश, श्री अनिरुद्ध, श्री मोती, श्री ओमप्रकाश, श्री सुभाष सहित समिति के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान के आदर्शों पर चलने, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा राष्ट्र एवं समाज के हित में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।










