RAMP योजना के अंतर्गत वैकल्पिक वित्त पर कार्यशाला आयोजित

RAMP योजना के अंतर्गत राजनांदगांव होटल रेलीज़, में वैकल्पिक वित्त (Alternative Finance) पर एक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई एवं स्टार्टअप इकाइयों को पारंपरिक बैंक ऋण के अतिरिक्त उपलब्ध वैकल्पिक वित्तीय साधनों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यशाला में श्री सतविंदर सिंह भाटिया, प्रबंधक, डीआईसी राजनांदगांव, डॉ. हरजीत सिंह, उप महाप्रबंधक,एएफसी इंडिया लिमिटेड; श्री मनोज नायक कुमार, जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम), नाबार्ड, राजनांदगांव; श्री अमित सिन्हा, विषय विशेषज्ञ, AFC India Limited; श्री संदीप कुमार, वरिष्ठ सलाहकार, AFC India; तथा श्री सैयद इफ्तेखार हुसैन, सलाहकार, AFC India ने भाग लिया।कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले के एमएसएमई एवं स्टार्टअप उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी रही।

सत्र के दौरान इनवॉइस डिस्काउंटिंग, TReDS प्लेटफॉर्म, SIDBI की GST सहाय योजना, पीयर-टू-पीयर लैंडिंग, इक्विटी फंडिंग, National Stock Exchange (NSE) में एसएमई लिस्टिंग, केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं, NABARD की कृषि वित्त योजनाएं तथा फिनटेक आधारित वित्तीय प्लेटफॉर्म्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
यह कार्यशाला स्थानीय उद्यमियों को वैकल्पिक वित्तीय साधनों की समझ प्रदान करने तथा उनके सतत विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।











