फ्लाई ओवर को वीर सावरकर के नाम पर रखने की मांग पार्षद गगन आईच ने महापौर और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

116

*फ्लाई ओवर को वीर सावरकर के नाम पर रखने की मांग*

*पार्षद गगन आईच ने महापौर और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा*

राजनांदगांव, भारतीय जनता पार्टी के छग़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं स्थानीय रामकृष्ण वार्ड नं. 45 के पार्षद श्री गगन आईच ने आज महापौर, कलेक्टर एवं निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया हैं कि रायपुर नाका से नागपुर नाका के मध्य निर्मित एकमात्र फ्लाई ओवर का नाम श्री विनायक दामोदर सावरकर जी के नाम पर रखा जाय l

श्री गगन आईच ने आगे बताया कि भारत मेँ महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, इतिहासकार, राजनेता एवं विचारक श्री विनायक दामोदर सावरकर जी (वीर सावरकर ) जिनका नाम बड़े ही गौरव के साथ लिया जाता हैं l हिंदुस्तान के गौरवशाली इतिहास मेँ श्री वीर सावरकर जी की भूमिका सदैव अग्रणी रहा हैं तथा उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता हैं l

वहीं दूसरी तरफ श्री राम दरबार मंदिर (रायपुर नाका ) से श्री बर्फ़ानी मंदिर ( नागपुर नाका ) के मध्य निर्मित फ्लाई ओवर जो कि हमारे संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव की शान हैं l ऐसे उल्लेखनीय धरोहर को और उत्कृष्ट बनाने के लिए इस फ्लाईओवर का नाम श्री विनायक दामोदर सावरकर ( वीर सावरकर जी ) के नाम पर नामकरण करने का अनुरोध किया गया है l ताकि इस अमूल्य धरोहर के साथ-साथ श्री सावरकर जी जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्व का नाम भी सदैव संस्कारधानी के पटल पर अमर रहे, जिससे इस धरोहर की ख्याति और बढ़े

फ्लाई ओवर को वीर सावरकर के नाम पर रखने की मांग पार्षद गगन आईच ने महापौर और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा