राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में राजनांदगांव के प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन

1

राजनांदगांव। बिलासपुर में 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में राजनांदगांव जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। विभिन्न विधाओं में युवाओं की प्रतिभा ने निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया।
सहायक संचालक ए. एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि वाद-विवाद विधा में राजनांदगांव के नावेशचंद्र साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं एकांकी नाटक विधा में प्रतिष्ठा सिंगाड़े ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रस्तुत नाटक वो एक रात के लेखक एवं निर्देशक रितेश सिंगाड़े रहे, जो राजनांदगांव थिएटर ग्रुप की प्रस्तुति थी। दोनों प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में होने वाले प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा लोकनृत्य, लोकगीत, पंथी, सुआ, राउत नाचा, एकांकी, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन, वाद-विवाद, पारंपरिक वेशभूषा और नवाचार रॉक बैंड सहित अन्य विधाओं में भी जिले के कलाकारों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
सहायक संचालक ने कहा कि यह सफलता प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत, मार्गदर्शक अधिकारियों और प्रशिक्षकों के सतत सहयोग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने सभी विजेताओं, प्रतिभागियों, मार्गदर्शक अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि राजनांदगांव के युवा भविष्य में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित करते रहेंगे।