कांग्रेस ने बंद करवाई प्रीमियम शराब दुकान, मुदलियार ने कहा – संस्कारधानी को दुषित करने का ये दुस्साहस अब और नहीं चलने देंगे

मोहारा बाईपास में दो घंटे चला प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने सीएम साय, डा रमन, सांसद पांडे और मेयर का मुखौटा लगाकर काटा शराब दुकान का फीता

राजनांदगांव। जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने मोहारा बाईपास पर शुरु की गई प्रीमियम शराब दुकान के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए इसे बंद करवा दिया। मोहारा चौक से मार्च करते हुए कांग्रेसी शराब दुकान के सामने जुटे थे।

साय सरकार और विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने दुकान का शटर बंद करने की मांग की। आबकारी महकमे के अधिकारियों के टालमटोल रवैये के सामने कांग्रेस ने तल्ख तेवर दिखाए तो दुकान का शटर गिरा दिया गया। इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय, स्थानीय विधायक डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय और महापौर मधुसूदन यादव के मुखौटे लगाए कांग्रेसियों ने शराब दुकान का फीता काटकर सांकेतिक प्रदर्शन किया।

कांग्रेसियों ने शराब दुकान के सामने जमकर नारेबाज की। मौके पर भारी संख्या में जवानों की तैनाती के बीच जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुदलियार ने कहा कि शहर में एक के बाद एक शराब दुकान खोली जा रही है। अब तो नागरिकों के घर के बगल में शराब बेचने का धंधा चालू कर दिया गया है। सभ्य समाज के बीच आबकारी ये भी नहीं सोच रहा कि आसपास के परिवारों पर इसका क्या असर पड़ेगा। मानो आबकारी ने समाज को दूषित करने का प्रण ले रखा हो। कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान आबकारी सहायक आयुक्त पहुंचे।

अध्यक्ष मुदलियार ने दो टूक में उनसे दुकान बंद करने की बात कही। कांग्रेसियों के प्रदर्शन के सामने विभागीय टालमटोल नहीं चल सका और उन्हें दुकान बंद करनी पड़ी। मुदलियार ने कहा कि अब इस दुकान के खुलने पर आबकारी विभाग का घेराव किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी बीते दिनों हुए प्रदर्शन पर किसी तरह की एफआईआर न करने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाली जनता को निशाना न बनाया जाए। नहीं तो इस मामले को लेकर भी कांग्रेस लड़ाई लड़ने से पिछे नहीं हटेगी। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि भाजपा सरकार की व्यवसायिक नीतियां जनहित और जनकल्याण से परे शराब माफिया की तरह काम कर रही है। इसके चलते हुड़दंग, मारपीट जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं।

महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहा है। घरों में कलेश और प्रताड़नाएं बढ़ गई हैं। मुदलियार ने आबकारी अमले को निशाने पर लेते हुए कहा कि विभागीय कार्यप्रणाली के नकारेपन के चलते जिले में मध्यप्रदेश से शराब की बड़ी-बड़ी खेप आ रही है और यहां गांव-गांव तक इसे खपाया जा रहा है। शराब का अवैध व्यापार कानून व्यवस्था का चुनौती देने लगा है। शहर में हर कुछ महीने में नई दुकान खोलने की नीति तैयार की जा रही है।

संस्कारधानी में गली – गली में शराब बेचने का षड़यंत्र सफल नहीं हो पाएगा। कांग्रेस भाजपा सरकार के इस दुस्साहस के सामने दीवार बनकर खड़ी है।नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने कहा कि भाजपा सरकार इन आरोपों से बच नहीं सकती। उन्होंने कहा कि इस शराब दुकान के खुलने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्थानीय विधायक डा रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे और महापौर मधुसूदन यादव भी दोषी हैं। जनता के प्रतिनिधि बनने वाले ये चेहरे इन मामलों में चुप क्यूं हैं।
इस दौरान पूर्व महापौर हेमा देशमुख, विवेक वासनिक, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, इकरामुद्दीन सोलंकी, राकेश जोशी, मामराज अग्रवाल, पीसीसी सचिव मेहुल मारु, पीसीसी प्रवक्ता रुपेश दुबे, उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली और दक्षिण ब्लाक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एनी माखिजा,
अशोक पंजवानी, युवराज भारती, अमीन हुद्दा, मुकेश साहू, अवधेश प्रजापति, गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, देवेश वैष्णव, असगर बेग, नरेश साहू, भगवानदास सोनकर, विजय शर्मा, बाबा राठौर, रसीद खान, प्रवीण मेश्राम, मनीष गौतम, राजिक सोलंकी, वीरेंद्र चंद्राकर, ललित मरकाम, लक्ष्मण साहू, राजेश सेवता, मोहन साहू, आफताब अहमद, संदीप सोनी, राकेश चंद्राकर, गजेंद्र सिंह राजपूत, अभिषेक यादव, लेखू यादव, सोनू साहू, हिमालय बंधे, अभिमन्यू मिश्रा, गीतेश्वर हंसा, नरेश साहू, लक्ष्मी साहू, सीताराम श्रीवास, गोलू नायक, मनीष सावरकर, अरशद खान, नईम, अनिल सिन्हा, डोमन साहू, गजेंद्र सिंह, भावसिंह, प्रमोद प्रजापति, टेमसिंग साहू, जयकिशन शर्मा, लक्ष्य शर्मा, शालनी साहू, अंजू साहू, सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।










