राजनांदगांव। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी की जिलाधीश के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने अपने शिकायत में कहा कि शहर राजनांदगांव में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान सोसायटी, समूह एवं अन्य के द्वारा वर्तमान में संचालित किया जा रहा है, जिसे जिले में पदस्थ जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी द्वारा समिति के सदस्यों को बुला-बुलाकर धमकी दिया जा रहा है और कोरे कागज पर राशन दुकान नहीं चला सकते है, करके सील लगवाकर साईन कराया जा रहा है। साईन नहीं किये जाने पर जेल भेजने की धमकी देते हुए संचालित राशन दुकान को बलपूर्वक समर्पण कराया जा रहा है, जिसके कारण वार्डवासियों में काफी आक्रोश की स्थिति बनी हुई है। इसके पहले भी स्टेशन पारा के राशन दुकान को वार्ड के सोसायटी-समूह को दरकिनार रखकर दूसरे वार्ड के समूह को नियम विरूद्ध आबंटित किये जाने के कारण अधिकारी रविन्द्र के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई थी।
श्री अली ने यह भी आरोप लगाया है कि स्टेशन पारा में शासकीय राशन दुकान को वार्ड के महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा था, उसको भी जिला खाद्य अधिकारी द्वारा दूसरे वार्ड के समूह को आबंटित कर दिया गया है। उक्त शासकीय राशन दुकान को समूह के सदस्य द्वारा संचालित कराना छोड़ वार्ड क्रमांक 4 के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व पार्षद श्यामा सुखदेवे द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जा रहा है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त भाजपा नेता को जिला खाद्य अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है।
इसके पहले भी श्री अली द्वारा जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, मगर आज पर्यंत तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी है।
श्री अली ने कहा कि यदि समय-सीमा पर उक्त शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।










