कैट प्रदेश संरक्षक अनिल बरडिया की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर जिला कैट परिवार ने दी शुभकामनाएँ

8

कैट प्रदेश संरक्षक अनिल बरडिया की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर जिला कैट परिवार ने दी शुभकामनाएँ

राजनांदगांव- कैट (CAIT) के प्रदेश संरक्षक अनिल बरडिया की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर जिला कैट परिवार ने उनके निवास पर पहुँचकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस खास अवसर पर कैट परिवार के सदस्यों ने बरडिया दंपत्ति के दीर्घ एवं सुखमय दांपत्य जीवन की कामना करते हुए उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।श्री अनिल बरडिया ने कहा कि “कैट परिवार द्वारा दिया गया यह सम्मान हमारे लिए अत्यंत हर्ष और भावनाओं से भरा क्षण है।

आप सभी की शुभकामनाएँ और स्नेह हमारे लिए अनमोल है। हम कामना करते हैं कि कैट परिवार इसी तरह एकजुट होकर समाज और व्यापारियों के हित में कार्य करता रहे।”

इस अवसर पर जिला कैट टीम से राजू डागा, अशोक पांडे, भावेश अग्रवाल, संजय तेजवानी, राहुल जायसवाल, राजू भंसाली, गोल्डी बरडिया,संजय लड्ढा एवं लक्ष्मण लोहिया उपस्थित रहे।

जिला कैट अध्यक्ष राजू डागा ने कहा कि स्नेह, सम्मान और साथ मिलकर आगे बढ़ने की भावना ही किसी भी संगठन की शक्ति होती है। ऐसे पारिवारिक मिलन सामाजिक सामंजस्य को मजबूत बनाते हैं।