राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता ग्राम लाटमेटा में जारी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

83

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिताग्राम लाटमेटा में जारी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन

छत्तीसगढ़ खो-खो एसोसिएशन, जिला खो-खो एसोसिएशन एवं समस्त ग्रामवासी लतामेटा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

आज के मुख्य अतिथि कार्यक्रम में सांसद श्री संतोष पांडेय जी थे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने की।इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संजय सिन्हा, श्री कैलाश शर्मा, तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे

अपने संबोधन में सांसद श्री संतोष पांडेय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम लाटमेटा में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की तथा खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत लतामेटा के सरपंच श्री नरेश शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय आयोजन से युवाओं में उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना को बढ़ावा मिलता है।

इस गांव का खास बात यह है कि खिलाडी यहां गांव के घरों में रहते हैं खिलाड़ियों के रहने के लिए यहा ना कोई सरकारी भवन और नहीं कोई होटल है गांव के लोग अपने घरोंम खिलाड़ीयों फैमिली की तरह रखते हैं

इस छोटे से गांव के खलाड़ी कई नेशनल और भारत के कई राज्य में खेलने के लिए गए हैं इस गांव के हर घर में एक नेशनल खलाड़ी मिलेंगे