राजनांदगांव में आज दिगंबर जैन मुनि 108 पूज्य धर्म सागर जी महाराज एवं 108 पूज्य श्री भावसागर जी महाराज का मंगल प्रवेश गुरु नानक चौक से हुआ।मंगल अगवानी दिगंबर जैन समाज के सभी सामाजिक जनों ने की जिसमें महिला पुरुष बच्चे स भी शामिल हुए ।

दिगंबर जैन पंचायत के सचिव सूर्यकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मुनियो द्वारा अपने आराध्य गुरुवर समाधि सम्राट आचार्य विद्यासागर महाराज की समाधि स्थल डोंगरगढ़ चंद्रगिरी में दर्शन करने के उपरांत पैदल बिहार करते हुए

आज राजनंदगांव में बनने वाले नेमीनाथ भगवान के भव्य पाषाण के जिनालय का अवलोकन करते हुए आज अपने आराध्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनि राज के अंतिम प्रकल्प को साकार रूप लेते देख भावुक हो गए। जैन ने बताया कि दोनों मुनियो ने अपने नवाचार्य 108, समयसागर जी महाराज की आज्ञा से उनके आगे की यात्रा समवेद शिखर शिखर जी की वंदना करने की होगी।

जो लगभग यहां से 830 किलोमीटर की पैदल यात्रा अनवरत जारी होगी।कल के कार्यक्रम मे प्रातः 8:00 बजे मंगल अभिषेक नेमिनाथ भगवान का एवं शांति धारा मुनि श्री के मुखारविंद से संपन्न होगी ,इसके पश्चात प्रातः 8:30 बजे आचार्य श्री की अष्ट द्रव्य से पूजन तत्पश्चात मुनि श्री की मंगल देशना सुनने का सौभाग्य प्राप्त 9:00 बजे सभी उपस्थित जनों को मिलेगा।

गुरुओं के इस कठिन तप एवं साधना की हम अनुमोदना करते हैं वंदन करते हैं प्रणाम करते हैं। कल प्रातः के सभी धार्मिक आयोजनों में समाज के अध्यक्ष अशोक झंझरी ने सभी से उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है। यह पूरी जानकारी सूर्यकांत जैन ने बताया










