अमित जोगी पहुंचे शमसुल आलम के भाई के वलीमे में, नेताओं का लगा जमावड़ा

0

राजनांदगांव। अजीत जोगी युवा मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शमसुल आलम के छोटे भाई डा. इरशाद आलम के दावत-ए-वलीमा में सोमवार को राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे और नवदंपती को आशीर्वाद दिया।
वलीमे में जिले के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए। शहर के महापौर मधुसूदन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता अमिताभ जैन, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नवाज खान, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, मुस्लिम समाज राजनांदगांव के अध्यक्ष रईस अहमद शकील और नवीन अग्रवाल ने भी शिरकत कर दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दीं।