राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में 14 और 15 नवंबर 2025 को जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिले के 15 महाविद्यालयों ने इसमें भाग लिया। घुमका, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, गंडई, खैरागढ़, अम्बागढ़ चौकी, मोहला, छुईखदान, बोड़ला, पीजी कॉलेज कवर्धा, गर्ल्स कॉलेज कवर्धा, शिवनाथ महाविद्यालय, बाजार अतरिया, दिग्विजय महाविद्यालय और कमला महिला महाविद्यालय की टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष सुश्री मणीभास्कर गुप्ता ने छात्राओं को खेलों में आगे बढ़ने और प्रदेश व देश का नाम रोशन करने प्रेरित किया। प्राचार्य प्रभारी डॉ. जयसिंग साहू ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देकर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उद्घाटन कार्यक्रम में अमरनाथ निपाद, कॉलेज के समस्त प्राध्यापक, रिटायर्ड क्रीड़ाधिकारी पीके हरी, अरुण चौधरी, परेश वर्मा, डॉ. मुन्नालाल नंदेश्वर, श्रीमती अनिता पौशार्य, मोरध्वज सोनवानी, श्री खेलन एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्रभारी क्रीड़ाधिकारी उपस्थित रहे।
पहले दिन 100, 200, 400, 800, 1500 और 5000 मीटर दौड़ के साथ गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद और त्रिकूद की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। दूसरे दिन महिला और पुरुष वर्ग की 10 किमी और 20 किमी रेस संपन्न हुई। विजेताओं को प्रथमए द्वितीय व तृतीय श्रेणी में मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कामता प्रसाद यादव, श्रीमती अनिता पोशार्य, मोरध्वज सोनवानी, खेलन महुले, अरुण कुमार, अनिल साहू, सौरभ, जीतू और सुजल रहे। वहीं अतिथि व्याख्याता खिलेन्द्र सोनी, डॉ. रोहित वर्मा, उमेश पनरिया, सुश्री प्रिया तलरेजा, श्रीमती शैलजा तिवारी, चंदन साहू और योगेन्द्र यादव ने सक्रिय सहयोग दिया।
पूरे आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहीं और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाती रहीं। खेल मैदान दो दिनों तक तालियों, उत्साह और जोश से गूंजता रहा।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहा, जिसमें पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ सुजल मंडावी शासकीय महाविद्यालय अंम्बाढ़ चौकी, 200 मीटर दौड़ में थमलेश्वर शासकीय महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी, 400 मीटर दौड़ में नेम कुमार शासकीय महाविद्यालय घुमका, 800 मीटर दौड़ में मनीप शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव, 1500 मीटर दौड़ में छवि कुमार शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, लंबी कूद में मोहित शासकीय महाविद्यालय गंडई, ऊंची कूद में गोकुल शासकीय महाविद्यालय गंडई, तवा फेंक में थमलेश्वर शासकीय महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी, भाला फेंक में संदीप मंडावी शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़, गोला फेंक में जसमित शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़, त्रिकूद में निलेश शासकीय महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी, 5 किमी दौड़ में अजीत कुमार शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव, 20 किमी दौड़ में हिमांशु शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनंादगांव, 10 किमी दौड़ में डोमन यादव शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनंादगांव, तार गोला फेंक में पंकज शासकीय महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी शामिल है। वहीं महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ मनीपा शासकीय महाविद्यालय बोड़ला, 400 मीटर दौड़ भगवती में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, 800 मीटर दौड़ मधु शासकीय महाविद्यालय बोड़ला, 5 किमी दौड़ में भगवती, ऊंची कूद में साक्षी साहू शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनंादगांव तवा फेंक में वित्या गंवर्ध पीजी कॉलेज कवर्धा, भाला फेंक टेमिन सलामे शासकीय महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी, गोला फेंक में जयवंतीन शासकीय महाविद्यालय चिल्हाटी, लंबी कूद में मनीपा शासकीय महाविद्यालय बोड़ला, तार गोला फेंक में ुकुलिलेश्वरी शासकीय महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी, 10 किमी दौड़ में निशा साहू शासकीय महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी, 1500 मीटर दौड़ में भगवती शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव एवं 20 किमी दौड़ साक्षी यादव शामिल है।
उपरोक्त सभी छात्र-छात्राएं दिनांक 25.11.2025 एवं 26.11.2025 को शासकीय ई. राधवेन्द्र राव साइंस महाविद्यालय, बिलासपुर छग0में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त जानकारी महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर ने दी।










