राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला में वंदेमातरम् की 150वीं वर्षगांठ को उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ सप्ताहभर मनाया गया। 08 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक आयोजित इस विशेष समारोह में पोस्टर मेकिंग, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी और रंगोली सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस 14 नवंबर को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) गुरप्रीत कौर ने सरस्वती, भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात राजकीय गीत का सामूहिक गायन किया गया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे, जिसमें पोस्टर मेकिंग में खुशी वैष्णव प्रथम, यशोदा बंजारे द्वितीय, निबंध लेखन में डोमेन्द्र प्रथम, शारदा द्वितीय, प्रश्नोत्तरी में लुकेशवरी प्रथम, मिथिलेश्वरी द्वितीय, वाद-विवाद में पक्ष-खुशी वैष्णव एवं खुशी देवांगन प्रथम, विपक्ष-आशा एवं मीमांशा द्वितीय, रंगोली में सोनम एवं काजल प्रथम, टिकेश्वरी एवं नेहा द्वितीय रही।
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन बाल दिवस पर हुआ, जहां प्रशिक्षणार्थियों को मिठाई वितरित की गई और शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।










