राजनांदगांव। ग्रामीण महिलाओं की नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से जन कल्याण सामाजिक संस्थान ने नॉबार्ड के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन भंवरमरा में एक दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें आसपास के गांवों से आई 35 महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) लीडरों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण में महिलाओं को प्रभावी नेतृत्व, समूह प्रबंधन, वित्तीय साक्षरता, निर्णय क्षमता और सरकारी योजनाओं से लाभ लेने के व्यावहारिक तरीके विस्तार से समझाए गए। प्रशिक्षकों ने कम्युनिकेशन स्किल, टीम मैनेजमेंट और नॉबार्ड की आजीविका संवर्धन योजनाओं पर प्रेजेंटेशन दिए।
मुख्य अतिथि एवं नॉबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मनोज कुमार नायक ने एसएचजी-बैंक लिंकेज, ब्याज अनुदान और उपलब्ध ऋण सुविधाओं पर जानकारी देते हुए कहा-महिला स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी हैं। नेतृत्व क्षमता बढ़ने से ये महिलाएं अपने समुदायों में बदलाव की बड़ी ताकत बन सकती हैं।
संस्थान के प्रतिनिधि हरिश कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं के लिए नेतृत्व सीखने के साथ-साथ आजीविका सृजन और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अवसर तैयार करता है। नॉबार्ड के सहयोग से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को नई गति मिल रही है।
कार्यक्रम में शामिल किरण साहू, सीमा साहू, तारा साहू, रेवती, त्रिवेणी और डिलेश्वरी सहित अन्य प्रतिभागियों ने बताया कि प्रशिक्षण ने उनके समूह संचालन, वित्तीय लेन-देन और निर्णय क्षमता को लेकर समझ और आत्मविश्वास बढ़ाया है।
अंत में संवाद सत्र और फीडबैक के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जहां महिलाओं ने इसे बहुत उपयोगी, प्रेरक और व्यावहारिक बताया।










