राजनांदगांव। शहर के नंदई चौक के पास स्थित महावीर गारमेंट्स कॉलोनी में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कॉलोनी में संचालित एक दवाई दुकान में अचानक शराब दुकान का बोर्ड लगाया गया। जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली, वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और शराब दुकान खोले जाने का विरोध करने लगे।
सूत्रों से मिली जानकारी से आबकारी विभाग की मीटिंग आज 13 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी, अपने वरिष्ठ अधिकारियों को खुश करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने आनन-फानन में दुकान खुला दी।
सूचना मिलते ही तहसीलदार, नगर निगम अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने कॉलोनीवासियों को समझाइश दी और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि शांत और पारिवारिक माहौल वाली इस बस्ती में शराब दुकान खुलने से वातावरण खराब होगा। लोगों ने कहा कि पहले से ही कुछ असामाजिक तत्व यहां आकर बैठते हैं, शराब पीते हैं और ताश खेलते हैं। अब यदि यहां दुकान खुली तो स्थिति और बिगड़ जाएगी।
कॉलोनीवासियों ने पुलिस और निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार असामाजिक गतिविधियों की शिकायत के बावजूद मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती। वहीं स्ट्रीट लाइट बंद होने की सूचना देने के बाद भी निगम की ओर से कोई सुधार नहीं किया गया।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने कहा कि लोगों की आपत्तियों और मांगों की जानकारी जिला प्रशासन को दी जाएगी। वहीं कॉलोनीवासियों ने साफ कहा कि किसी भी हालत में वे अपने क्षेत्र में शराब दुकान खुलने नहीं देंगे।










