
सड़क सुरक्षा अभियान में लायंस क्लब ने दिखाई अग्रणी भूमिका
राजनांदगांव में लगभग 450 लोगों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी
राजनांदगांव- सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 2 नवम्बर को लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी द्वारा एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 450 लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अमित खंडेलवाल, क्षेत्र अध्यक्ष एवं भिलाई से लायन अनिल अग्रवाल, (जोन चेयरपर्सन) लायन शारदा तिवारी, रीजन चेयर पर्सन लायन राजकुमार शर्मा, लायन टीना शुभम खंडेलवाल, तथा लायन शोभा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर लोगों को सड़क पर सुरक्षित रहने, यातायात नियमों का पालन करने, तथा हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपायों की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-सी छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (सीजीएमएसए) के साथ मिलकर निरंतर सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी) पर कार्य कर रहा है। यह पहल वर्तमान सत्र के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के रूप में भी शामिल की गई है। डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब 28 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। इस अभियान का नेतृत्व लायन वी. श्रद्धा राव (सड़क सुरक्षा जिला माइक्रो चेयरपर्सन) तथा एमजेएफ लायन शेफाली सिंह (जिला जीएसटी संयोजक) द्वारा किया जा रहा है। इनकी देखरेख में जिलेभर में लायंस क्लब सदस्य ब्रोशर, पोस्टर और जनसंपर्क अभियानों के माध्यम से नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक बैनर, पोस्टर एवं प्रचार सामग्री में लायंस इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट लोगो और सीजीएमएसए (छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के लोगो अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाएं। इन गतिविधियों को शासन द्वारा रायपुर शहर के एलईडी स्क्रीन और होर्डिंग्स पर भी प्रदर्शित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 8 और 9 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मोटर साइकिल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित की जाएगी। जो इस कार्यक्रम के प्रभारी हैं। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विजय अग्रवाल पीएमजेएफ ने सभी क्लबों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण जनसेवा अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लें और अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा आज के समय की ज्वलंत आवश्यकता है। प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना हमारा दायित्व है। बी बेटर एंड बेटरमेंट की भावना से हम सभी को समाज के सुरक्षित भविष्य के लिए कार्य करते रहना चाहिए।










