राजनांदगांव। विजयादशमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर महावीर चौक में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति और आस्था से भर गया।
शस्त्र पूजन के दौरान ओंकार और विजय महामंत्र श्रीराम जय जय राम जय जय राम का सामूहिक रूप से जाप किया गया। कार्यकर्ताओं ने परंपरागत तरीके से शस्त्रों पर तिलक कर पुष्प अर्पित किए और सनातन संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लिया।
मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री नंदूराम साहू ने कहा, श्रीराम ने एक तपस्वी होते हुए भी शस्त्र नहीं त्यागे, बल्कि अधर्म के विनाश के लिए उनका उपयोग किया। आज हर सनातनी को सज्जन शक्ति बनकर राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी शक्तियों का मुकाबला करना होगा।
उन्होंने कहा कि आज के समय में लव जिहाद, धर्मांतरण, भूमि जिहाद और जनसंख्या असंतुलन जैसे मुद्दों को समझकर समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। श्हर कार्यकर्ता को समाज के बीच जाकर इन विषयों पर संगठित और सक्रिय भूमिका निभानी होगी, उन्होंने कहा।
इस अवसर पर विभाग मंत्री अनुप श्रीवास, विभाग सह मंत्री सुनील सेन, जिला मंत्री त्रिगुण सादानी, प्रांत सह संयोजक प्रशांत दुबे, जिला संयोजक राहुल बलदेव मिश्रा, नगर अध्यक्ष शिव वर्मा, नगर उपाध्यक्ष योगेश मुदलियार, नगर मंत्री अंकित खंडेलवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा अखिलेश गुप्ता, रवि राजपूत, पिंटू समरित, प्रिंस प्रशांत हाथीबेड़, अंशुल कसार, अभिषेक शर्मा, विकास जांगिड़, मोहित यादव, सारंग ताम्रकार, रामावतार जोशी, उत्कर्ष शर्मा और दर्शन चोटिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में देश और धर्म की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया गया।
Home छत्तीसगढ़ राजनांदगाँव श्रीराम के जयघोष से गूंजा राजनांदगांव, विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने किया...