राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में गुरुवार को दिग्विजय संचार स्टूडियो और यूट्यूब चैनल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् सुचित्रा गुप्ता मुख्य अतिथि रहीं। विशेष अतिथि के रूप में पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. बीएन जागृत तथा महाविद्यालय के रजिस्टार दीपक परगनिया उपस्थित रहे। शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
स्टूडियो और चैनल के माध्यम से विद्यार्थी समाचार व सामयिक मुद्दों पर कार्यक्रम तैयार करेंगे। इससे उन्हें आधुनिक पत्रकारिता का व्यवहारिक अनुभव मिलेगा और डिजिटल मीडिया में कौशल निखरेगा।
प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता विभाग ने यूनिवर्सिटी टॉपर देकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। समाज के सामने सच लाना पत्रकार का धर्म है। उन्होंने छात्रों द्वारा तैयार किए गए यूट्यूब चैनल दिग्विजय संचार की सराहना करते हुए स्कि्रप्ट और वीडियो एडिटिंग को उत्कृष्ट बताया।
विभागाध्यक्ष डॉ. बीएन जागृत ने कहा कि यह स्टूडियो छात्रों के सपनों को साकार करने की नींव है। यहां उन्हें फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और एंकरिंग का अभ्यास मिलेगा। उन्होंने भविष्य में विभाग में पत्रकारिता की स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की संभावना भी जताई।
रजिस्टार दीपक परगनिया ने कहा कि पहले पत्रकारिता को लेकर जागरूकता कम थी, लेकिन आज स्थिति बदल गई है। अब दूरस्थ क्षेत्रों से भी छात्र इस कोर्स में प्रवेश के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर जैसे क्षेत्रों से भी प्रवेश के लिए फोन आ रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के अतिथि प्राध्यापक अमितेश सोनकर, रेशमी साहू, विभा सिंह के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।