परीक्षा की तारीख बढ़ी, अभाविप ने जताया आभार

4

राजनांदगांव। हेमचंद यादव विश्व विद्यालय, दुर्ग ने पूरक परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। पहले ये परीक्षाएं 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2025 को होनी थीं, लेकिन अब इन्हें बढ़ाकर 9, 10, 11, 13 और 24 अक्टूबर कर दिया गया है।
इस बदलाव का लाभ बीएससी, बीए, बीकॉम, बीसीए, गृह विज्ञान, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और डीएड-बीएड के विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों को मिलेगा।
परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के नगर मंत्री अक्षत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई थी। परिषद की टीम में प्रतीक गढ़ेवाल, युक्ता मंडावी, वेनुका, प्रज्ञा मेश्राम, वंदना साहू और संजना साहू शामिल रहे।
छात्रों ने बताया कि श्री मां शारदेय नवरात्रि महापर्व के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपवास और व्रत रखते हैं। ऐसे में परीक्षा का दबाव उनके स्वास्थ्य और तैयारी दोनों को प्रभावित करता। इसी को देखते हुए परिषद ने विश्व विद्यालय को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी।
विश्व विद्यालय प्रशासन ने छात्र हित को प्राथमिकता देते हुए मांग को स्वीकार कर लिया। अभाविप ने इसके लिए कुलपति और परीक्षा विभाग का आभार जताया है।