शक्तिधाम महाकाली मंदिर में पंचमी पर माँ महाकाली का भव्य श्रृंगार, 56 छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से भोग अर्पित

1

राजनांदगांव। शहर के वार्ड नंबर 1 बाबुटोला स्थित शक्तिधाम महाकाली मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्र के पंचमी के शुभ अवसर पर माँ महाकाली का विशेष मनोरम श्रृंगार किया गया, जिसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। माता को इस अवसर पर 56 प्रकार के पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया।

मंदिर में आयोजित महाआरती के बाद जस जगराता का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। भक्तगण देर रात तक माता के भजनों में झूमते रहे। शक्तिधाम महाकाली मंदिर के प्रमुख गुरुदेव श्री हरीश यादव ने बताया कि इस वर्ष नवरात्र महोत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। आज के दिन भक्तों की आम दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ रही। मंदिर समिति के सदस्यों के साथ दर्शक भी स्वेच्छा से पकवान अर्पित करते नजर आए।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अखिलेश बंजारा ने बताया कि आगामी अष्टमी तिथि को सर्व व्याधि निवारण हेतु उड्डीस तंत्र के तहत 21 साधकों द्वारा अभिमंत्रित धूप निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही निःसंतान दंपतियों के लिए माता की अर्जी, श्रीफल व अभिमंत्रित औषधि भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। अभिमंत्रित धूप एवं औषधि के लिए नामांकन 29 सितंबर की रात 8 बजे तक अनिवार्य है।

शक्तिधाम महाकाली मंदिर में नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था देखते ही बन रही है। पंचमी के दिन मां महाकाली के भव्य श्रृंगार और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के भोग ने भक्तों के दिलों को भक्तिमय बना दिया।