बिग ब्रेकिंग न्यूज़ -असीस कौर के गीतो से गूंजेगा म्युनिस्पिल स्कूल मैदान आयोजन समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया

201

असीस कौर के गीतो से गूंजेगा म्युनिस्पिल स्कूल मैदान

विजयदशमी महोत्सव को लेकर छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति की बैठक आयोजितएआई आतिशबाजी रहेगी आकर्षण का केन्द्रराजनांदगांव। विजयादशमी पर्व के मौके पर इस वर्ष भी म्युनिस्पिल स्कूल मैदान में भव्य आयोजन होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति के द्वारा आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में इस बार मुंबई की असीम कौर अपनी शानदार प्रस्तुति देने राजनांदगांव पहुंच रही है।

आयोजन समिति ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति के सभी प्रमुख सदस्यों ने पिछले अनुभवों के आधार पर विजयादशमी महोत्सव को और बेहतर बनाने अपने सुझाव दिए।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति के द्वारा इस बार व्यापक तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोजन का यह शानदार 18वां वर्ष है।

श्री सौरभ कोठारी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए मुंबई से असीस कौर आ रही है। असीम कौर पहली बार कपूर एंड संस के रोमांटिक हिट गाने श्बोलनाश् से सुर्खियों में आईं थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी, पंजाबी और हरियाणवी भाषा में कई सुपरहीट गाने दिए। बताया गया कि असीम कौर ने पांच साल की उम्र से ही संगीत की दुनिया मंे कदम रख दिया था। वह गुरबानी और सूफी परंपराओं में निहित एक संगीतमय रूप से समृद्ध परिवार से तालुकात रखती है। संगीत की दुनिया में अपना कदम बढ़ाते हुए उन्हाने खुद को लाइव कलाकार के रूप में प्रतिष्ठित किया, और धीरे धीरे विश्व विख्यात हो गई।

असीस कौर लंदन में प्रतिष्ठित व्2 एरिना, दुबई एक्सपो और दुबई में कोका कोला एरिना में अपनी आवाज की जादू का जलवा बिखेर चुकी है और अपनी स्वर की कला का लोहा मनवा चुकी है। उनके कुछ फेमस ट्रैक जैसे वे माही (केसरी), आँख लड़ जावे (लवयात्री), तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (टाइटल ट्रैक), मखना (ड्राइव), और उनका हालिया हिट इश्क में (नादानियाँ) शामिल हैं। इन गानांे का युवाओं के बीच अलग ही क्रेेज है। असीस ने अपनी आवाज़ से धार्मिक और भक्ति संगीत को भी धार दी है, जिसमें सतनाम वाहेगुरु, कृष्णा तेरी हो गई जैसे गाने और शबद (पंजाबी आध्यात्मिक मंत्र) शामिल हैं।

सौरभ कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुंबई के आतिशबाजो की टीम इस वर्ष भी बेहतरीन नयनाभिराम, रोमांचक आकाशीय आतिशबाजी का प्रदर्शन करेगें। खास बात यह है कि आतिशबाजी में इस बार एआई तकनिक का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं विजयादशमी महोत्सव का विशेष आकर्षण लगभग 61 फिट का आकर्षक रावण होगा। समिति के मिडिया प्रभारी विनय बिंदल, अजय सोनी, रघु शर्मा एवं मुकेश शर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्शको की सुविधा के लिए प्रतिवर्षानुसार आमंत्रण पत्र व निःशुल्क पास वितरित किए जाएगें। इस वर्ष कुर्सीयों की संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पास में गेट नंबर अंकित किये जायेंगे। इसके अलावा दर्शकांे को फैमिली पास में परिवार के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा। दर्शकांे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल एवं प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरें भी लगाए जा रहे हैं।