रायपुर – दुर्ग की तरह राजनांदगांव में भी मेट्रो ट्रेन शुरू हो – राजेश डागा
➡️ कहा – रोजगार और व्यापार में होगा बड़ा इज़ाफ़ा
राजनांदगांव–
प्रदेश की बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना का सर्वे रायपुर से दुर्ग तक शुरू हो चुका है। अब राजनांदगांव को भी इस रूट से जोड़ने की मांग तेज़ हो गई है।कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के जिला अध्यक्ष राजेश (राजू) डागा ने कहा कि राजनांदगांव के व्यापारी लंबे समय से मेट्रो की मांग कर रहे हैं और इस विषय में कई बार पहल भी की गई है। उनका कहना है कि यदि राजनांदगांव को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा गया तो यातायात की समस्या दूर होगी। साथ ही व्यापार, चिकित्सा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

श्री डागा ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, और सांसद संतोष पांडे राजनांदगांव के हितों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो की शुरुआत करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हाल ही में आयोजित व्यापारी संगठनों की बैठक में मेट्रो संचालन को लेकर व्यापक रणनीति बनाने की पहल शुरू की गई।
बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों ने एक सुर में मेट्रो के समर्थन में अपनी सहमति जताई और इस दिशा में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। व्यापारियों का मानना है कि मेट्रो ट्रेन न केवल स्थानीय व्यापार को गति देगी बल्कि पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश से जुड़े इस जिले को भी सीधा लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्र में आवागमन, कारोबार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
शहरवासियों का कहना है कि मेट्रो ट्रेन से राजनांदगांव जुड़ने पर पूरा अंचल विकास की नई राह पर आगे बढ़ेगा। वहीं स्थानीय युवा भी सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर इस मांग को मुखर बनाने में जुट गए हैं। उनका कहना है कि मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधा से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और शहर का भविष्य और उज्ज्वल होगा।
बैठक में कैट के संरक्षक अनिल बरडिया, शरद अग्रवाल, अशोक पांडे, राजू डागा, भावेश अग्रवाल, आलोक बिंदल, ओमप्रकाश भूतड़ा, संजय तेजवानी, प्रकाश कांकरिया, राहुल जायसवाल, सागर चितलांगिया, संजय जैन, एवं मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।