राजनांदगांव। शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही शक्तिधाम महाकाली मंदिर (बाबूटोला, वार्ड क्रमांक 1) में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हर साल की तरह इस बार भी यहां नवरात्र महापर्व को लेकर विशेष तैयारी की गई है। भक्तों की मनोकामना को समर्पित 71 ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं। मंदिर परिसर भक्ति और आस्था के रंग में रंगा नजर आ रहा है।
मंदिर प्रमुख हरीश यादव ने बताया कि बीते वर्षों में जहां 31 मनोकामना ज्योतें जलाई जाती थीं, वहीं इस बार संख्या बढ़कर 71 हो गई है। दुर्ग, भिलाई, रायपुर, उत्तरप्रदेश और जिले के वनांचल क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और अपनी आस्था के दीप जलाए।
इस बार पंचमी तिथि पर मां महाकाली को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों सहित 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। इस दिन माता का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा। मंदिर समिति ने बताया कि नवरात्र के हर दिन अलग-अलग आयोजन होंगे, लेकिन पंचमी को खास तैयारियां की जा रही हैं।
22 सितंबर को शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। माता के दर्शन के लिए सुबह से ही कतारें लग गईं। मंदिर परिसर में माहौल पूरी तरह भक्तिमय है। जयकारों से पूरा इलाका गूंज रहा है।
मंदिर समिति का कहना है कि हर साल भक्तों की संख्या और मनोकामना ज्योति कलशों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे यह साफ है कि लोगों की आस्था लगातार मजबूत हो रही है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति ने सुरक्षा, दर्शन व्यवस्था और सफाई को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। स्वयंसेवकों की टीम पूरे आयोजन में सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है।