राजनांदगांव। प्रदेश में बढ़ते बिजली बिल और लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर यूथ कांग्रेस के महासचिव आफताब अहमद ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के समय जनता को मोदी की गारंटी के नाम पर 24/7 बिजली और सस्ते बिल का वादा किया था, लेकिन अब स्थिति बिल्कुल उलट है।
उन्होंने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा ने 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल की कांग्रेस सरकार की योजना को खत्म कर दिया है। इससे प्रदेश के करीब 60 लाख उपभोक्ताओं पर दो से तीन गुना बिल का बोझ आ गया है।
आफताब अहमद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जनता पहले ही महंगाई से त्रस्त है, ऊपर से बढ़े हुए बिजली बिल और कटौती ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। छत्तीसगढ़ एक बिजली सरप्लस राज्य होने के बावजूद, यहां की जनता को महंगी बिजली दी जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि जब हमारे पास जंगल, कोयला और पानी जैसी प्राकृतिक संपदा है तो बिजली महंगी क्यों?
यूथ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा ने बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था, लेकिन अब तो बिजली की आपूर्ति ही आधी कर दी गई है। गांवों में रोजाना 6-7 घंटे बिजली गुल रहना सामान्य बात हो गई है। कई क्षेत्रों में तो लगातार दो-दो दिन तक बिजली नहीं आती। किसान खेती के सीजन में सबसे ज्यादा परेशान हैं और कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम हो रहे हैं, लेकिन सरकार मौन है।
आफताब अहमद ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ की जनता को लालटेन और चिमनी के सहारे गुजारा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ है और अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला तो यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।