राजनांदगांव। माई बम्लेश्वरी की पावन नगरी डोंगरगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हुआ। कच्छ गुर्जर गुजराती भवन में आयोजित इस शिविर में जिले के विभिन्न खंड और प्रखंडों से पहुंचे बजरंगियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण वर्ग में युवाओं को राष्ट्र, धर्म, संस्कृति और संगठन के सिद्धांतों की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन उद्घाटन सत्र में बजरंग दल के प्रांत संयोजक शुभम नाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने की प्रेरणा दी। दूसरे सत्र में प्रांत सहमंत्री नंदूराम साहू ने युवाओं को संगठन की कार्यशैली और भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर समरसता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इसके बाद नगर में बजरंग दल द्वारा पथ संचलन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। संचलन में अनुशासित स्वरूप और देशभक्ति नारों के साथ नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया गया।
शिविर में विहिप विभाग मंत्री अनुप श्रीवास, सह मंत्री प्रशांत दुबे, बजरंग दल विभाग सह संयोजक सुनील सेन, विहिप जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष तरुण हथेल, जिला मंत्री त्रिगुण सदानी, जिला सह मंत्री राजेंद्र सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक राहुल बल्देव मिश्रा, सह संयोजक हनी गुप्ता, सामाजिक समरसता प्रमुख बाबाजी बौद्ध, विशेष संपर्क प्रमुख लाल मुनाई सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण वर्ग के दौरान प्रतिभागियों के आवास और भोजन की समुचित व्यवस्था डोंगरगढ़ प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। नगर विहिप अध्यक्ष बालमुकुंद तराने, मंत्री अभिषेक साहू, प्रचार प्रमुख विमल अग्रवाल, नगर संयोजक ऋषभ डकाहा, सह संयोजक गौरव अग्रवाल, विद्यार्थी प्रमुख कौशल महोबिया और सह प्रमुख भावेश तराने ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
पथ संचलन कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी उपस्थित रहकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इनमें विश्वनाथ यादव, राजेश दम्मानी, शशिकांत द्विवेदी, कुशाल चावड़ा, अमित जैन, प्रफुल्ल चावड़ा, अशोक चावड़ा, हिमांशु वेगड़, डॉ. राजेश राघोर्ते, जिज्ञाशू टांक, डॉ. प्रभाजन सिंह, मुकुंद मोहन साहू, सौरभ फुले, मुरली साहू, डॉ. महेश तिवारी और पीयूष मलागर प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में विहिप और बजरंग दल की ओर से सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।